पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की घटना कभी भुलाया नही जा सकता है और ना ही मिटाया जा सकता है: कृषि मंत्री बादल पत्रलेख
जब भी इस घटना का उजागर होता है तो हमारे मनो मस्तिक को झकझोर देता है: विशाल खण्डेलवाल
हजारीबाग परिसदन स्थित शहीद स्मारक स्थल में कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की तीसरी बरसी पर उनकी शहादत को नमन कार्यक्रम को लेकर दिन सोमवार को हजारीबाग के बड़ा बाजार यूथ विंग के द्वारा बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया कार्यक्रम मे अतिथि के रुप में झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख शामिल हुए। जिसमें लोगों ने स्थल में स्थित स्मारक पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्पण कर पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को नमन किया एवं देश के प्रति उनकी इस बलिदान को भी याद किया।
कार्यक्रम को विशेष सफल बनाने में विशाल खंडेलवाल, अमर विनायका, रितेश खण्डेलवाल, करण आनंद, अमित सोनी, आकाश सिन्हा, अतिशय जैन का अहम सहयोग रहा।
उक्त अवसर पर झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा पुलवामे हमले में शहीद हुए जवानों की घटना कभी भुलाया नही जा सकता है और ना ही मिटाया जा सकता है। इस कायराने हमले से ना जाने कितने परिवारें के सुहाग, कलाई में राखी बंधने के लिए भाई छीन गए साथ माता – पिता का जीने के सहारा से वंचित हो गए। उन्होंने कहा की उनके शहादत के नमन में बलिदान दिवस मनाना काफी अच्छी पहल है जिससे उनके बलिदान की इस शहादत को याद किया जा सकता है।
मौके पर बड़ा बाजार यूथ विंग के विशाल खण्डेलवाल ने कहा पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने आज ही के दिन कश्मीर के पुलवामे हमले में हमारे 44 जवान शहीद हुए थे। पाकिस्तान के इस कायराना हमले से ना केवल भारत ही दुख के समंदर में डुबा बल्कि संपूर्ण विश्व इस घटना से शोक संवेदनाओं से महर्मत हो उठा। उन्होंने कहा इस आत्मघाती हमलावर पर भले ही बाद जवाब दिया गया लेकिन जब भी इस घटना का उजागर होता है तो हमारे मनो मस्तिष्क को झकझोर देता है साथ ही वह जख्म हमारे मन में ताजा हो जातें है। उन्होंने अंतिम कहा हमारे वीर जवानों की इस शहादत को मेरा शत् शत् नमन एवं उनके इस देश सेवा के प्रति इस आहुति को भी मेरा कोटि कोटि सलाम।