विष्णुगढ़: गैड़ा के संतुरपी सड़क हादसे की छठी बरसी सोमवार को मनाई गई। इसे लेकर संतुरपी चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। बगोदर विधायक बिनोद कुमार सिंह, पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो, झामुमो जिलाध्यक्ष शंभुलाल यादव, जिप सदस्य यशोदा देवी समेत कई गणमान्य लोगों ने संतुरपी चौक पर स्थापित प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इसके पूर्व दो मिनट का मौन रखकर हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। मौके पर विधायक ने कहा कि 14 फरवरी 2016 पूरे इलाके के लिए काला दिन साबित हुआ था।
सड़क हादसे में मारे गए सभी 12 लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना आज भी है। परिजनों के दुःख को कम तो नहीं किया जा सकता, पर ईश्वर से कामना है कि उन्हें असीम सहनशक्ति दें। पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो ने भी पीड़ित परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। कहा कि उस भयानक मंजर को भुलाए नहीं भुल सकता।
हादसे में मारे गए लोगों को ईश्वर अपने चरणों में स्थान दें। अन्य वक्ताओं ने भी श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया। बता दें कि 14 फरवरी 2016 को जीटी रोड़ संतुरपी में सरस्वती पूजा के प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर जुलूस में शामिल एक दर्जन लोगों को कुचल कर मार डाला था। हादसे में सुखदेव पंडित, संजय बरनवाल, राम प्रसाद बरनवाल आदि की मौत हो गई थी।
मौके पर सुधीर सिंह, अर्जुन पासवान, छोटेलाल यादव, गिरजा साव, राजू सिंह, दीपू मंडल, शंकर पटेल, विजय रवानी, प्रेम पंडित, शंभु शर्मा, चीकू, दीपक राणा, अशोक सोनी, जितेन्द्र पटेल समेत कई लोग मौजूद थे।