Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeNewsज्ञानोदय विकास स्कूल का पांचवी स्थापना दिवस आज, कई कार्यक्रम होंगे आयोजित

ज्ञानोदय विकास स्कूल का पांचवी स्थापना दिवस आज, कई कार्यक्रम होंगे आयोजित

बड़कागांव: भगवान बागी रोड स्थित ज्ञानोदय विकास स्कूल की पांचवी स्थापना एवं शहीद दिवस आज को मनाई जाएगी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार सिंह, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, थाना प्रभारी गौतम कुमार समेत झारखंड प्रशासनिक पदाधिकारी हरी नाथ महतो, महादेव महतो ,खोपलाल राम समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।

उक्त आशय की जानकारी विकास सेवा समिति का अध्यक्ष दशरथ कुमार, विद्यालय प्रबंधन के सचिव सिकंदर सोनी ने दी। उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस के मौके पर बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए प्रखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।

बेहतर प्रदर्शन करने वाले टॉप टेन बच्चों को नगद राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रथम को ₹3100,द्वितीय को ₹2100,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे को ₹1100 नगद तथा अन्य सफल टॉप 10 प्रतिभागियों को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular