Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeHindiTMG फिल्म्स के 'प्रोड्यूसर आजम खान' नरसिंह सिंह के उदित नगर ऑफिस...

TMG फिल्म्स के ‘प्रोड्यूसर आजम खान’ नरसिंह सिंह के उदित नगर ऑफिस पर दुर्गापूजा में हुए शामिल !

सम्पूर्ण भारतवर्ष सहित दुनियाभर में दुर्गापूजा का त्यौहार हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है ।आज शारदीय नवरात्रि के नौ दिवसीय दुर्गापूजा की महा अष्टमी तिथि है और आज के दिन माता महागौरी की पूजा आराधना की जाती है । आज उड़ीसा के राउरकेला में TMG FILMS के प्रोड्यूसर सहित TMG इंडस्ट्रियल ग्रुप के मालिक फिल्म प्रोड्यूसर आज़म खान अपने पार्टनर नरसिंह सिंह के नगर ऑफिस पर दुर्गा पूजा में शामिल हुए । आज नरसिंह सिंह के राउरकेला स्थित नगर ऑफिस पर भव्य दुर्गापूजा के अवसर पर हवन पूजन का कार्यक्रम था जिसमें आजम खान सहित नरसिंह सिंह के अनेकों साथी भी मौजूद रहे ।

फ़िल्म निर्माता आजम खान भी आज पूजा के हवन में आहुति डाल कर मां दुर्गा से आराधना करते नजर आए । साथ ही आज़म खान ने इस अवसर पर कहा की यह सत्य है कि ईश्वर एक ही है , पर इस धरती पर मौजूद हर धर्म की इज्ज़त करनी चाहिए, हम इस्लाम धर्म को मानते हैं लेकिन सभी लोग आपस में मिलजुल कर रहें और एक दूसरे के दुख सुख में साथी बने रहें यही सच्ची मानवता है , आपस मे किसी भी प्रकार का भेदभाव ना करके सभी धर्म की इज्ज़त करना चाहिए और इस दुनिया मे सबसे बड़े धर्म इंसानियत की राह पर चलते रहना चाहिए । सब को मिल कर देश की तरक्की के लिए देशहित में कार्य करते रहना चाहिए ।

बॉलीवुड फ़िल्म निर्माता आजम खान ने दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर देश और विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को शुभकामना देते हुए कहा कि सभी भारतवासियों सहित दुनियाभर में जितने भी लोग आज दुर्गापूजा के त्यौहार में शामिल हैं उन सबको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं । “मैं मां दुर्गा से प्रार्थना करता हूं कि माता रानी सब लोगो को सद्बुद्धि दें ” इस देश और देशवासियों के लिए मातारानी एक नया मार्गदर्शन दें, नैतिकता के मार्ग पर चलने और सब एक दूसरे के मदद से आगे बढ़ने में मदद करें व सब में प्यार बना रहे । उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि कई विभिन्न स्वरूपों में पूजी जाने वाली मां दुर्गा हमे आपस में मिलजुल कर प्यार मोहब्बत से रहने में मदद करें । मुझे आज उड़ीसा में दुर्गा पूजा में शामिल होकर सभी लोगो का प्यार सहित मां दुर्गा का आशीर्वाद मिला । मैं सभी लोगो का दिल से धन्यवाद करता हूं । मैं आशा करता हूँ कि मातारानी सबके ऊपर अपनी कृपा बनाए रखें ।

RELATED ARTICLES

Most Popular