Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHindiहजारीबाग यूथ विंग के प्रयास से 40 वर्षीय महिला लातेहार निवासी को...

हजारीबाग यूथ विंग के प्रयास से 40 वर्षीय महिला लातेहार निवासी को उपलब्ध कराया गया रक्त

  • नारी शक्ति स्वरूप सोनल सोनी ने प्रथम बार किया रक्तदान
  • सोनल सोनी के जज्बे को सलाम- चंद्र प्रकाश जैन
  • हर वक्त और हर समय लोगों की सेवा में उपलब्ध रहना ही हमारा सबसे बड़ा दायित्व है- करण जायसवाल

बदलते वक्त के साथ हर कुछ बदल रहा है लोग एक नई मुकाम की ओर अग्रेषित हो रहे है। पुरुषों के मुताबिक महिलाएं एवं लड़कियां अपनी कामकाज में आगे बढ़ती नजर आ रही है। जिसका साक्षात उदाहरण शनिवार को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज ऑफ अस्पताल में देखने को मिला वक्त था जब लातेहार निवासी संजय सिंह की धर्मपत्नी सावित्री देवी को ऑपरेशन हेतु रक्त की अत्यंत आवश्यकता थी। चिकित्सकों के द्वारा तत्काल रक्त उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इसके बाद परिजनों ने रक्त की खोजबीन प्रारंभ कर दी कहीं रक्त उपलब्ध न होने पर परिजनों ने हजारीबाग यूथविन से संपर्क कर रक्त उपलब्ध कराने का आग्रह किया जिसके बाद हजारीबाग यूथ विंग से संपर्क किया,उसके बाद पदाधिकारी एवं सदस्यगण रक्तदाता की खोज में जुट गए,कोई रक्तदाता उपलब्ध न होने पर हजारीबाग की नारी शक्ति स्वरूप सोनल सोनी से रक्तदान करने का विशेष आग्रह किया गया। इसके बाद उन्होंने बगैर संकोच किए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज ऑफ अस्पताल स्थित ब्लड बैंक परिसर पहुंचकर रक्तदान कर सावित्री देवी की जान बचाई।

मौके पर सचिव संजय कुमार,उपाध्यक्ष विकास केसरी, कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल, अनुराग नाग, राकेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने रक्तदाता सोनल सोनी के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि प्रथम बार सोनल सोनी के द्वारा रक्तदान किया गया है उनके चेहरे की मुस्कुराहट और उत्साह हम सभी को सेवा के कार्य के लिए प्रोत्साहित करती है।

अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहां की कई युवा पीढ़ी रक्तदान देने से कतराते हैं,पर सोनल सोनी ने रक्तदान कर मानवता के प्रति मिसाल पेश किया है हजारीबाग यूथ विंग इनका हृदय से आभार प्रकट करता है। साथ ही कहा की हर वक्त और हर समय लोगों की सेवा में उपलब्ध रहना ही हमारा सबसे बड़ा दायित्व है।

RELATED ARTICLES

Most Popular