Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeNewsपुलिस की गिरफ्त में आए तीन कुख्यात अपराधी

पुलिस की गिरफ्त में आए तीन कुख्यात अपराधी

Giridih News: गिरिडीह पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार तीन कुख्यात अपराधियों की विस्तृत जानकारी मीडिया कर्मियों को नया समाहरणालय भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया को दिए गए जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक गिरिडीह द्वारा बगोदर थाना अन्तर्गत ग्राम धरगुल्ली जाने वाले रास्ते में प्रज्ञा केंद्र/मिनी बैंक संचालक से घटित लूटपाट की घटना एवं बगोदरडीह बलवंत पेट्रोल पंप में फायरिंग करते हुए लूटपाट करने की प्रयास करने की घटना के त्वरित उद्भेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगोदर, सरिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था।

टीम द्वारा जगह-जगह छापेमारी की जा रही थी इसी दरमियान शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे गुप्त सूचना मिली कि जीटी रोड संतरूपी जंगल से दक्षिण गांव चकचूको थाना विष्णुगढ़ हजारीबाग जिला जानेवाली रास्ते के बाएं जंगल तरफ़ कुछ संदिग्ध अपराध कर्मी बैठ कर योजना बना रहे हैं।

सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुंची पुलिस को देखकर जंगल में पेड़ के नीचे बैठे तीन युवक भागने लगे जिसे पुलिस बल ने चारों तरफ से घेर कर गिरफ्तार कर लिया। पकड़ाए तीनों युवकों से पूछताछ करने पर तीनो ने अपना नाम क्रमश: 1 रमेश यादव उम्र 26वर्ष पिता किशोरी यादव ग्राम बूढ़ाचांच अटका, थाना बगोदर,जिला गिरिडीह, 2 शिवनारायण महतो उर्फ शिबू उम्र 25 वर्ष पिता हुलास महतो और 3 अजय महतो उम्र 21वर्ष पिता टिको महतो दोनों ग्राम चुकचूको थाना विष्णुगढ़ हजारीबाग जिला बताया।

पकड़ाए तीनों से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना दोष स्वीकार किया तथा 18/04/2022 को शाम करीब 4: 50 बजे प्रज्ञा केंद्र संचालक से रुपए लूटने और उसी रात को करीब 9: 20बजे बलवंत पेट्रोल पंप लूटने का प्रयास करने जिसमें असफल हो जाने के कारण दूसरे पेट्रोल पंप लूटने की योजना बनाने का अपराध स्वीकार किया।

इस संबंध मे बगोदर थाना कांड संख्या 60/22, धारा 25(1_बी) ए 26/35आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत दर्ज किया गया। अपराधियों के पास से एक पीस देसी कट्टा लोडेड स्थिती में, एक पीस जिंदा कारतूस 7.65 एमएम का, एक पीस कारतूस का खोखा और 71900/-रुपए नगद बरामद किया गया। गिरफ्तार तीनों कुख्यात अपराधियों का बहुत पुराना आपराधिक इतिहास रहा है इनलोगों के खिलाफ़ कई थानों में मामले दर्ज हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular