Saturday, November 23, 2024
Google search engine
HomeNewsChild line 1098 के प्रयास से मुक्त हुए भीख मांगने वाले तीन...

Child line 1098 के प्रयास से मुक्त हुए भीख मांगने वाले तीन बच्चे

भीलवाड़ा से सतपाल की रिपोर्ट: मानव तस्करी रोधी इकाई एवं चाइल्ड लाइन 1098 ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन बच्चों को बडला चौराहा से भिक्षावृत्ति से मुक्त कराकर बाल कल्याण समिति के माध्यम से आश्रय दिया।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार की एक परियोजना चाइल्ड लाइन 1098 भीलवाड़ा पर भीख मांगने वाले बच्चों की सूचना के आधार पर मानव तस्करी रोधी इकाई एवं चाइल्ड लाइन 1098 ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भीख मांगने वाले तीन बच्चों को बडला चौराहे से छुड़ाया।

इस कार्यवाही में मानव तस्करी रोधी इकाई के उप निरीक्षक विजय सिंह, कांस्टेबल बजरंग बजाड़ और चाइल्डलाइन सदस्य राजेश खोईवाल ने दस्तकारी बच्चों को बाल कल्याण समिति के सदस्य फारूक खान पठान के समक्ष बचाव अभियान चलाते हुए प्रस्तुत किया, बच्चों ने बताया कि वे भीख मांगते हैं और बाल कल्याण समिति के सदस्य फारूक खान पठान के आदेश के अनुसार बच्चों का बयान लेने के बाद उन्हें एवरेस्ट शेल्टर होम में आश्रय दिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular