Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeLatestचलकुशा प्रखंड के चौबे में चोरों ने 5 घरों के जेवर, बर्तन...

चलकुशा प्रखंड के चौबे में चोरों ने 5 घरों के जेवर, बर्तन उड़ाए

चलकुशा: थाना क्षेत्र के चौबे में शनिवार की रात चोरों ने विजय शर्मा के घर से कासा, पीतल का बर्तन जेवरात नगद ₹5000,वही दशरथ ज्यादा के घर से चांदी का जेवर और कासा पीतल का बर्तन, छोटू यादव के घर से कासा, पीतल का बर्तन, भीखी मोदी के द्वारा बेचने के लिए लाया गया सिंगार का समान चोरी कर लिया गया।

रोहित यादव के घर का ताला तोड़ा, लेकिन घर से कोई भी समान नहीं ले जा सका। उक्त व्यक्तियों ने बताया कि हम लोग बगल के रूम में सोए हुए थे, लेकिन हम लोगों को पता ही नहीं चल पाया कि घर में चोरी हो रही है। इसकी सूचना चलकुशा थाना को दिया गया है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई भी व्यक्ति अभी तक थाने से घटनास्थल पर नहीं पहुंचे हैं, ज्ञात हो कि पूर्व में भी इस तरह की चोरी का अंजाम चोरों के द्वारा दिया गया है लेकिन आज तक चोरों का उद्भेदन नहीं हो सका है। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

RELATED ARTICLES

Most Popular