Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeLatestकुंदा के युवाओं ने जरूरतमंद लोगों के लिए 32 यूनिट रेडक्रॉस को...

कुंदा के युवाओं ने जरूरतमंद लोगों के लिए 32 यूनिट रेडक्रॉस को किया रक्तदान

अनुज कुमार गुप्ता, कुन्दा: मंगलवार को रक्तदान मित्र कुंदा के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व रक्तदान मित्र अनुज कुमार गुप्ता व विवेक केसरी के द्वारा किया गया। वही शिविर में विवेक केसरी, मुरारी प्रसाद केसरी ने अहम भूमिका निभाया।

शिविर में सर्वप्रथम प्रिय इलेक्ट्रॉनिक संचालक पंकज गुप्ता, बोधादिह से सहायक शिक्षक विनोद कुमार पासवान,ललिता इंटरप्राइजेज संचालक अनुज कुमार गुप्ता, चतरा रेडक्रॉस सोसायटी से स्नेह राज, मालती इण्डेन ग्रामीण वितरक अरविंद कुमार, प्रकाश राजन, सुनील कुमार, सहायक शिक्षक हेमंत कुमार गुप्ता, शिक्षक पवन कुमार गुप्ता,जितेंद्र कुमार शौण्डिक, नितेश कुमार शौण्डिक,धर्मेंद्र कुमार वर्मा, ग्रामीण बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक पवन कुमार गुप्ता, समाजसेवी गोपेंद्र यादव, सुमन कुमार गुप्ता, लालजीत कुमार यादव, बेसरा निवासी मनोज कुमार रवि, बरमा निवासी सेवक गंझू, सीआरपीएफ से प्रवीण कुमार,कुन्दा निवासी सतेन्द्र कुमार गुप्ता,एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र संचालक पिंटू कुमार महतो, होटल संवहालक अजय कुमार गुप्ता, मोहनपुर निवासी सेवालाल महतो,कुन्दा निवासी विजय कुमार, नवनिर्वाचित कुन्दा पंचायत मुखिया मनोज कुमार साहू, विक्की कुमार, अश्विन कुमार, दीपक कुमार, बिनय कुमार गुप्ता, लावालौंग निवासी मुरारी प्रसाद केसरी, गुप्ता फ़ास्ट फूड संचालक अनिल गुप्ता, मेंस ब्यूटी पार्लर संचालक सुनील ठाकुर सब ने मिलकर 32 यूनिट रक्त संग्रह किया गया जो रेडक्रॉस सोसायटी को सौपा गया।

वही मौके पर अनुज गुप्ता ने कहा कि रक्त अनमोल है। उन्होंने रक्तदान को महादान बताते हुए लोगों को रक्तदान करने के लिये अपील किया। वही जिले से आये हुए स्नेह राज ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों मे भी रक्तदान के प्रति जागरूकता आई है और आने वाले दिनों में इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन बड़े पैमाने पर करने की आवश्यकता है। वही रक्त मित्र लावालौंग से विवेक केशरी ने कहा कि रक्तदान न सिर्फ दूसरे का जीवन बचाता है,बल्कि रक्तदान करने वाले व्यक्ति के लिये भी यह फायदेमंद है। इस कार्य को सफल बनाने में रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यकर्ताओं व कुन्दा स्वास्थ्य केंद्र के सभी एनएम का योगदान सराहनीय रहा ।

RELATED ARTICLES

Most Popular