होली की खुशी मातम में हुई तब्दील..!
सुनील कुमार ठाकुर: चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव निवासी एक परिवार की होली की खुशी मातम में तब्दील हो गई। अपने घर से हजारीबाग के लिए निकला युवक बीच रास्ते से ही लापता हो गया। युवक के लापता होने के बाद परिजनों ने उसके खोजबीन का काफी प्रयास किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया।
मामले को लेकर युवक के परिजनों ने टंडवा थाना में लिखित आवेदन देकर खोजबीन की गुहार लगाई है। घटना में लापता युवक की पहचान तेलिया निवासी हीरामन साहू के 18 वर्ष से पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई। मामले को लेकर युवक की मां तारा देवी ने बताया कि युवक गुरूवार की सुबह तेलियाडीह स्थित अपने घर से सर्टिफिकेट लाने की बात कहकर हजारीबाग के लिए निकला था,जहां के बाद उसे बड़कागांव में गुरुवार को ही अंतिम बार देखा गया। जिसके बाद से उसका मोबाइल फोन बंद आ रहा है। युवक के लापता होने से परिवार सहित पूरे गांव में होली की खुशी मातम में तब्दील हो गई है। वही परिवार वालों ने मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया।