Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHindiन्यू मून पब्लिक स्कूल के प्राचार्य़ ने बच्चों संग मनाया दीपावली

न्यू मून पब्लिक स्कूल के प्राचार्य़ ने बच्चों संग मनाया दीपावली

कान्हाचट्टी :दीपावली के शुभ अवसर पर प्रखंड के कान्हाचट्टी से तुलबुल जाने वाली सड़क में चिरिदिरी स्थित न्यू मून पब्लिक स्कूल में बच्चों के बीच में रंगोली कार्यक्रम एवं दीपक जलाकर दीपावली मनाया गया। विद्यालय के निदेशक सुनील कुमार शास्त्री एवं प्रिंसिपल मोहम्द ताबिश कादे ब्रांच के प्रिंसिपल बविंद्र कुमार आदि ने बच्चों संग दीपावली मनाया।

शास्त्री ने कहा की बच्चों संग दीपावली मनाकर खुशी महसूस होता है। इधर स्कूल के बच्चों ने खूबसूरत रंगोली बनाकर उपस्थित लोगों का दिल को जीत लिया। मौके पर वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद कुमार सिंह एवं चिरिदिरी निवासी और मकान मलिक प्रमोद सिंह, सहायक शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मिस्टर कुंदन कुमार सिंह विद्यासागर कुमार शशि कुमार रेणु कुमारी चमेली कुमारी शिवानी कुमारी सभी मिलकर बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की और बच्चों के आगे बढ़ाने की प्रेरणा दिए । इस विद्यालय के डायरेक्टर ने बच्चों को जिस प्रकार दीपक जलता है और उजाला फैलता है ठीक उसी प्रकार से बच्चों की जीवन को उजाला की ओर ले जाने के लिए माता लक्ष्मी और सरस्वती से प्रार्थना किए।

RELATED ARTICLES

Most Popular