चौपारण : प्रखंड के पुराना ब्लॉक परिसर में स्थापित प्रस्तावना शिलापट्ट क्षतिग्रस्त हो गया है। क्षतिग्रस्त शिलापट्ट को भारत के आजादी के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 15 अगस्त 1972 को स्थापित किया गया था। शिलापट्ट में संविधान की प्रस्तावना का उल्लेख किया हुआ है। चौपारण ब्लॉक के पुराने भवन का भी निर्माण इसी वर्ष हुआ था।
शिलापट्ट को किसी असामाजिक तत्वों द्वारा छतिग्रस्त किया गया है या स्वतः गिरा है। ये जांच के बाद ही खुलासा होगा।
लगभग 49 वर्षो के बाद रविवार की रात शिलापट्ट के ऊपरी हिस्सा में अशोक स्तम्भ एवं अशोक चक्र का प्रतीक था उसे क्षतिग्रस्त कर गिरा दिया गया है।
जब सुबह आसपास के लोग उक्त स्थल पर पहुंचे तो देखा कि विखंडित शिलापट्ट का ऊपरी हिस्सा गिरा हुआ है। इस सम्बंध में बीडीओ प्रेमचन्द सिन्हा ने बताया कि प्रशासन इसकी छानबीन शुरू कर दी है। जांच उपरान्त ऐसे हरकत करने वालो के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
संविधान के प्रतीक चिन्ह के साथ ऐसी हरकत नही होनी चाहिए। बता दें की कुछ वर्ष पूर्व ब्लॉक कार्यालय नए भवन में शिफ्ट हो गया है। जिसके कारण पुराना ब्लॉक कार्यालय वीरान हो गया है। शायद इसी का फायदा उठाकर असामाजिक तत्वों ने शिलापट्ट को क्षतिग्रस्त कर दिया हो जिसका खुलासा जांच के बाद ही पता चल पाएगा।