गिरिडीह में आहूत 28- 29 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन भी हड़ताल पूरी तरह सफल हुआ। हड़ताल का स्लोगन था “आदमी बचाओ देश बचाओ”। हड़ताल के दूसरे दिन आज बीमा कर्मचारी संघ बैंक कर्मचारी संघ बीएसएसआर यूनियन के लोग सैकड़ों की संख्या में एलआईसी परिसर में धरना पर बैठे।
कार्यक्रम को ऑल इंडिया इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन के सचिव धर्म प्रकाश, संयुक्त सचिव अनुराग मुर्मू ,ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के उदय सिंह, बीएसएसआर यूनियन मृदुल कांति दास, बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया गौतम कुमार सहित कई लोगों ने संबोधित किया।
वक्ताओं ने कहा कि कि दो दिवसीय हड़ताल देश में व्याप्त महंगाई बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर के किया गया है। इस हड़ताल के माध्यम से मांग किया गया कि नई पेंशन स्कीम को समाप्त किया जाए, न्यूनतम मजदूरी 26000 प्रतिमाह किया जाए, मजदूर विरोधी श्रम कोड को समाप्त कर पुराने श्रम कानून को लागू किया जाए, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों के विनिवेशीकरण पर अविलंब रोक लगाई जाए।
हड़ताल के दूसरे दिन भी सभी बैंक ,बीमा कार्यालय बंद रहा । दूसरे दिन का भी हड़ताल शत-प्रतिशत सफल रहा। कार्यक्रम में संजय शर्मा,विजय कुमार, उमानाथ झा, कुमकुम वाला बर्मा, डेनियल मंराडी, अंशु सिंघानिया, अंजलि श्वेता, सभा प्रवीण कुलदीप कुमार, प्रीतम कुमार मेहता, देवनाथ, सुनील कुमार वर्मा, संजय कुमार शर्मा, नीरज कुमार सिंह, पुष्पा कुमारी, साक्षी सिंह, मिताली, अभिषेक कुमार, नुरेंद्र कुमार, अजय आनंद, प्रदीप कुमार, खूबलाल महतो, अभिजीत डान, ज्योति मय चटर्जी, मृत्युंजय मिश्रा, संजय कुमार, जितेंद्र कुमार, सूरज कुमार सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया।