Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeNewsलापता युवक की मां ने सतगावां थाने के गेट के सामने दिया...

लापता युवक की मां ने सतगावां थाने के गेट के सामने दिया धरना

Dainik Bharat: सतगावां थाना क्षेत्र के सिहास में पिछले 9 दिन पूर्व हुई युवक गुमशुदगी को लेकर गुरुवार को गुमशुदा युवक की माता सातों देवी ने सतगावां थाना गेट के समीप धरना पर बैठ गई। इस दौरान उन्होंने मीडिया को बताई कि पिछले 9 दिनों से उनका पुत्र नीतीश कुमार लापता है। जिसका उन्होंने लिखित शिकायत सतगावां थाना को दी थी। लेकिन अब तक उनके पुत्र का कोई सुराग नहीं मिला।

उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा दिये गए आवेदन को बदल कर मेरे पति से सतगावां थाना प्रभारी नीतीश कुमार व एसआई चंद्रदेव सिंह के द्वारा जबरदस्ती डरा धमकाकर मेरे पति से अंगूठा लगवा लिया और जब भी हम थाना प्रभारी व एसआई से अपने खोए हुए पुत्र के बारे में पूछताछ करते हैं तो उनलोग कहते हैं कि मिल जाएगा। लेकिन 9 दिन बीतने के बाद भी मेरा पुत्र घर वापस नहीं लौटा। उन्होंने कहा कि उन्हें संदेह है कि उनके पुत्र की हत्या कर दी गई है और साक्ष्य छुपाने के लिए अभियुक्त पुलिस से मिला हुआ है। इसीलिए आजतक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसे में हम गरीब जनता का विश्वास पुलिस प्रशासन पर से उठता जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर उनके पुत्र को पुलिस प्रशासन के द्वारा सकुशल बरामद नहीं किया गया तो इसके लिये स्थानीय पुलिस भी दोषी होंगे। उन्होंने कहा कि जबतक उनका पुत्र नहीं मिल जाता है तब तक वो धरने पर बैठी रहेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular