बरही: नई टांड निवासी 17 वर्षीय स्व. रूपेश पांडेय की हत्या के बाद सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक दल के नेताओं का लगातार आगमन नई टांड में हो रहा है। इसी कड़ी में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, बरकट्ठा के पूर्व विधायक जानकी यादव, बरकट्ठा के वर्तमान विधायक अमित यादव, भाजपा राज्य मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह एवम भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष किशलय तिवारी के साथ शुक्रवार को अपराह्न साढ़े 12 बजे नई टांड पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिए।
नई टांड में ही पत्रकारों से वार्ता करते हुए घटना की कड़ी निंदा की और इसके लिए हेमंत सरकार को जिम्मेदार ठहराया। पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि वर्तमान की राज्य सरकार के शासन काल में जिहादी ताकतों की मनोबल बढ़ी है। उसी का परिणाम है रूपेश पांडेय हत्याकांड। उन्होंने कहा कि जिहादी मानसिकता के लोग इस तरह की घटना करती है और सरकार कुछ नहीं करती है। बहुसंख्यक की धैर्य की परीक्षा नही लें, राज्य सरकार। नही तो इसका अंजाम बुरा होगा। बहुसंख्यक अब अपनी अधिकारों के प्रति सजग हैं। राज्य सरकार कानून व्यवस्था के मामले में नाकाम साबित हुई है। मामला मॉब लीचिंग से जुड़ा है। इसलिए मॉब लीचिंग के तहत केश हो। इस मामले में एसपी से बात करूंगा। कहा कि अभी टुकड़े टुकड़े गैंग और कांग्रेस पार्टी कैंडल मार्च नही निकालेगा क्योंकि मृतक बहुसंख्यक समाज की है। इनकीं दोहरी मानसिकता को समझने की जरूरत का। उन्होंने दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी करने की मांग की है। इसके साथ ही 50 लाख मुआवजा की मांग राज्य सरकार से की। इसके अलावे भाजपा की ओर से पार्टी फण्ड से पांच लाख की सहायता राशि तीन दिन के अंदर देने की घोषणा की है।
पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि हम सब रुपेश पांडेय को न्याय दिलाने के लिए संकल्पित है। दोषीयों को हर हाल में फांसी होनीं चाहिए। भाजपा इसे अंजाम तक पहुंचाएगी।
मौके पर योगेंद्र प्रताप सिंह, किसलय तिवारी, जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, राज्य मीडिया सह प्रभारी रंजीत चंद्रवंशी, सांसद प्रतिनिधि अर्जुन साव, गणेश यादव, प्रमंडल प्रभारी किशुन यादव, इंद्रदेव ठाकुर, जिला मंत्री भाजयुमो अजय दुबे, सद्भावना विकास मंच के अध्यक्ष राजसिंह चौहान, रूपेश पांडेय के पिता सिकंदर पांडेय, चाचा नागेंद्र पांडेय, अनिल पांडेय, विहिप जिला सह मंत्री गुरुदेव गुप्ता, कमलशंकर पंडित, रंजीत पांडेय, सागर कुमार, रिंकू साव, कुलदीप कुमार, अरविंद कुमार, राजेन्द्र कुशवाहा, राजेन्द्र चंद्रवंशी , किशोरी मोहन पांडेय, सुरेश पांडेय, जीवन महतो, टुन्ना चन्द्रवंशी, दिलीप कुमार, सोनु पांडेय, जितेंद्र गिरी, संतोष रजवार, बिष्णुधारी महतो, विजय यादव, बीरेंद्र सिंह, कमल शंकर पंडित, बासुदेव पंडित सहित हज़ारो लोग मौजूद थे।