Wednesday, August 6, 2025
HomeNewsझामुमो नेता असगर अन्सारी के अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

झामुमो नेता असगर अन्सारी के अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

गिरिडीह: बिरनी प्रखंड बलिया पंचायत के ग्राम चरघरा में झामुमो की एक बैठक रखी गई जिसमें गांव के सभी महिला, पुरूष बैठक में शामिल हुए औऱ झामुमो सरकार पर भरोसा जताया और आने वाले 20 दिसम्बर को गांव के सभी समस्याओं को आपकी सरकार, आपके अधिकार आपके द्वार कार्यक्रम में रखकर समाधान करवाना है बैठक में उपस्थित थे.

झामुमो के वरिष्ठ नेता असगर अंसारी, शहदीन अंसारी, गुलाम रसूल, शागिर अंसारी, युनुस अंसारी, जुलाब मियाँ, शमसुल अंसारी, आलम अंसारी, जैनुल अंसारी, इशाक अंसारी, इस्लाम अंसारी, कमरुल हासमी, रहमान अंसारी, रुस्तम अंसारी अजहर उद्दीन ,अल्ल्लाउद्दीन अंसारी,मुस्तकीम अंसारी, मिनहाज अंसारी, नईम अंसारी, एजाजुल अंसारी, महबूब अंसारी, मेंहदी मियाँ,बलिया पंचायत के जुझारू मुखिया उम्मीदवार शाहनाज खातुन, के साथ दर्जनों महिलाएं जँहा पब्लिक के बीच से माले के नेता पर 7 हजार रुपए 8 हजार रुपए कर के दाखिल खारिज,प्रधानमंत्री आवास के नाम पर रुपया लिया गया है.

जनता ने 3 दिनों की मोहलत दिया है रुपए वापस करने का और नहीं तो कोर्ट एफिडेविट देकर वीडियो से रुपया वापसी औऱ कानूनी कार्यवाही करने का भी बात किया गया है. माले के लोग गरीबों के लिए लड़ते नहीं हैं बल्कि गरीबों का गाढ़ी कमाई लूटने के लिए लड़ते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular