Thursday, July 31, 2025
HomeBreaking Newsबाबा बराकर धाम के शिवालयों में भक्तों की लगा रहा ताँता

बाबा बराकर धाम के शिवालयों में भक्तों की लगा रहा ताँता

गिरिडीह के विभिन क्षेत्रो में शिवरात्रि को लेकर तैयारी पूर्ण हुई, बाबा बराकर धाम में महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां पूर्ण हुई। भक्तो का दिनभर ताँता लगा रहा। लंबी -लंबी कतारों में लग कर महिलाओं ने पूजा अर्चना की। यहाँ पर बहुत दूर-दूर क्षेत्र से बाबा धाम की दर्शन करने आते है। बराकर शिव धाम के अध्यक्ष विनोद रॉय ने बताया कि आज रात्रि में शिव विवाह की झांकी निकलेगी। जो आस पास के गांवों में झांकी निकाली जाती है तथा शिवरात्रि की तैयारियां पूरा हो गया है।

वही बदड़िहा के पास गुजियादिह शिवधाम में भी शिवरात्रि की के उपलक्ष में मेला का आयोजन किया गया जाता है। मौके पर अध्यक्ष विनोद रॉय, सचिव राजेंद्र राय, अजित पांडेय, प्रभकार पांडेय,जगरनाथ गोप, धीरज कुमार मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular