Monday, January 13, 2025
Google search engine
HomeHindiभोजपुरी की लोकप्रसिद्ध गायिका चन्दन तिवारी की आवाज में फिल्म 'करियट्ठी' का...

भोजपुरी की लोकप्रसिद्ध गायिका चन्दन तिवारी की आवाज में फिल्म ‘करियट्ठी’ का पहला गीत हुआ रिलीज

राष्ट्रीय अवार्ड विजेता नितिन नीरा चंद्रा की अपकमिंग फिल्म ‘करियट्ठी’ का पहला गीत प्रतिभाशाली गायिका चन्द न तिवारी की आवाज में आज रिलीज किया गया है। यह हल्दी गीत यूट्यूब चैनल “बेजोड़” पर रिलीज किया गया है। चन्दन तिवारी ने अपनी सुरीली आवाज और अद्वितीय प्रतिभा से पहले ही अपनी पहचान बना ली है। यह फिल्म और इसका संगीत भोजपुरी सिनेमा के परंपरागत स्वरूप को और समृद्ध करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

गाने को लेकर चन्दन तिवारी ने कहा, “यह गाना मेरे लिए बेहद खास है क्योंकि यह न केवल भोजपुरी संगीत की समृद्ध परंपरा को दर्शाता है, बल्कि इसमें हमारी मिट्टी की खुशबू और लोक-संस्कृति की झलक है। ‘करियट्ठी’ का यह हल्दी गीत मेरे दिल के बेहद करीब है और इसे गाते समय मैंने हर शब्द और सुर को जीने की कोशिश की है। मुझे विश्वास है कि यह गीत श्रोताओं के दिलों को छूएगा और उन्हें हमारी भोजपुरी संस्कृति से और भी गहराई से जोड़ेगा।”
उन्होंने आगे कहा, “इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है, और मैं इसके निर्देशक नितिन नीरा चंद्रा और पूरी टीम की आभारी हूं जिन्होंने मुझे इस खूबसूरत गीत को गाने का मौका दिया। उम्मीद है कि यह फिल्म और इसका संगीत भोजपुरी सिनेमा के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।”

‘करियट्ठी’ 31 जनवरी को भारत सरकार के WWW.WAVESPB.COM और WAVES APP पर रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण और निर्देशन नितिन नीरा चंद्रा ने किया है। इसे नीतू चंद्रा और नितिन नीरा चंद्रा ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के सह-निर्माताओं में अंकित आनंद, जयंत सिंह, रवि कुशवाहा, सैयद सबिहुर रहमान, विशाल नायर, सुमित शेखर, अभिषेक सिंह, और ऋषि राज शामिल हैं।

‘करियट्ठी’ अपने दमदार कलाकारों, अद्वितीय कहानी और परंपरागत भोजपुरी संगीत के साथ दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव साबित होने वाली है। फिल्म के पहले गीत की प्रस्तुति से ही इसे भोजपुरी सिनेमा प्रेमियों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिल रही है। अब सभी को बेसब्री से इसके रिलीज होने का इंतजार है।

फिल्म में अन्नू प्रिया, दीपक सिंह, सुषमा सिन्हा, संजय सिंह, स्नेहा पल्लवी, अक्षय दिव्यकीर्ति, निभा श्रीवास्तव, शत्रुघ्न कुमार, पंकज कश्यप, संजीत शर्मा, पूजा सिंह, मौसमी भारती, अक्षत दिव्यकीर्ति मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी सरोज सिंह और पटकथा नितिन चंद्रा ने लिखी है। फिल्म के संगीतकार बापी भट्टाचार्य और आदित्य दुबे हैं। गीतकार प्रभाकर पांडे और आदित्य राजन हैं। इस फिल्म में चन्दन तिवारी के साथ मेघा डाल्टन, ऋचा वर्मा, प्रभाकर पांडे ने भी अपनी आवाज दी है। छायांकन कुंदन आर्या और क्रिएटिव प्रोड्यूसर निशा चंद्रा हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular