Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeHindiलोगों के बीच चर्चा का विषय बनी फिल्म "The Diary of West...

लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी फिल्म “The Diary of West Bengal” का फर्स्ट लुक आउट!

सत्य घटनाओं पर आधारित हिन्दी फिल्म “दि डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल (The Diary of West Bengal)” का फर्स्ट लुक जारी होते ही बवाल मच गया है । इस फ़िल्म के फर्स्ट लुक के पोस्टर ने ही विवाद खड़ा कर दिया है, और लोगों को समझ मे नहीं आ रहा है कि इसपर किस तरह की प्रतिक्रिया दी जाए।

फ़िल्म “दि डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल (The Diary of West Bengal)” के फर्स्ट लुक में दो तस्वीरें लुक आउट हुई हैं और दोनों ही लुक अपनेआप मे कंट्रोवर्शियल हैं । अब आगे क्या होने वाला है इस फ़िल्म में उसके लिए फ़िल्म के ट्रेलर रिलीज होने का इंतज़ार करना पड़ेगा । वैसे इस फ़िल्म का ट्रेलर कल लखनऊ मे रिलीज किया जायेगा .

वसीम रिजवी फिल्म्स प्रेजेंट्स फ़िल्म दि डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के निर्माता जितेंद्र नारायण सिंह हैं । वहीं इस फ़िल्म के लेखक निर्देशक हैं जाने माने फ़िल्म निर्देशक सनोज मिश्रा । फ़िल्म के को प्रोड्यूसर हैं तापस मुखर्जी व अचिन्तया बोष । फिल्म के संगीत दिया है ए आर दत्ता ने वहीं गीत सनोज मिश्रा व अशोक सिंह ने लिखे हैं । फ़िल्म के प्रचार प्रसार का जिम्मा संजय भूषण पटियाला का है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular