Saturday, November 23, 2024
Google search engine
HomeNewsहरदोई: अव्यवस्था मिलने पर नाराज DM ने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से कहा...

हरदोई: अव्यवस्था मिलने पर नाराज DM ने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से कहा PHC चला रहे हो या कोई दुकान?

पाली, रामू बाजपेयी, (हरदोई): जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने सोमवार को पाली नगर के नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर ओपीडी और कोविड टेस्टिंग के अलावा टीकाकरण फीडिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान ओपीडी में दवा वितरण रजिस्टर एवं लॉगबुक न मिलने पर फार्मासिस्ट को कड़ी फटकार लगाते हुए ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. मुस्लिम अंसारी की क्लास ली। हालांकि पाली पीएचसी पर डीएम को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए बनाये गए अलग वार्ड की व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताई।

डीएम अविनाश कुमार सोमवार को औचक निरीक्षण करने पाली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां उन्होंने ओपीडी चल रही है या नहीं इसका निरीक्षण किया जहां डीएम को तमाम खामियां मिली डीएम अविनाश कुमार ने बताया कि फार्मासिस्ट कक्ष में वितरण रजिस्टर पर दवाओं को अंकित नहीं किया जा रहा था इसके अलावा वहां लॉगबुक भी नहीं मिली। अव्यवस्था मिलने पर नाराज डीएम ने मौजूद डॉक्टर और फार्मासिस्ट से कहा कि पीएचसी चला रहे हो या कोई दुकान। फिलहाल डीएम ने चिकित्सक डॉ. मुस्लिम अंसारी और फार्मासिस्ट अवधेश कुमार पर कार्रवाई करने के सीएमओ को निर्देश दिए।

डीएम ने कोविड जांच का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा जिलाधिकारी ने टीकाकरण फीडिंग का कार्य भी देखा। डीएम ने बताया कि पाली पीएचसी को 16 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं, अगर कोई सांस की कमी से पीड़ित मरीज आता हैं तो रेफर करने से पहले उसे यहां आपात स्थित के लिए अलग बनाये गए वार्ड में आरक्षित बेड उपलब्ध कराकर उसे ऑक्सीजन सप्लाई दी जाएगी, इसके बाद ही रेफर किया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम स्वाति शुक्ला, बीडीओ अखिलेश सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी पूजा देवी के अलावा तमाम स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular