Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeNewsबरही का सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटेगा प्रशासन :...

बरही का सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटेगा प्रशासन : एसपी

बरही अनुमंडल में धारा 144 लागू, किसी तरह की जुलूस निकलने पर प्रतिबंध रहेगा : डीसी
रूपेश हत्याकांड के बाद चार एफआईआर, डीसी एसपी ने की बरही थाना में प्रेस वार्ता, शांति की अपील

बरही: पिछले छह फरवरी को हुए रूपेश हत्याकांड के बाद बरही के बिगड़ते माहौल के को देखते हुए पुलिस प्रशासन उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निबटेगा। धारा 144 लागू रहने के बाद भी रोड जाम करने एवम जुलुस निकालने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें बरही थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में हज़ारीबाग़ एसपी मनोज रत्न चौथे ने कही।

प्रेस को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि रूपेश हत्याकांड में मॉब लीचिंग का कोई मामला जांच में अब तक नही आया है। पांच लोग ही घटना को अंजाम दिए थे। उन सबकी गिरफ्तारी हो चुकी है। अन्य लोग यदि किसी भी तरीके से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष तरीके से उनकी संलिप्ता पाई जायेगी तो उनकी भी गिरफ्तारी होगी। एसपी श्री चौथे ने कहा कि रूपेश हत्याकांड के बाद उपद्रवी तत्वों के द्वारा लगातार बरही एवं उसके आस पास का माहौल बिगाड़ने का काम किया जा रहा है। ऐसे उपद्रवी तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ न केवल एफआईआर दर्ज की जा रही है। बल्कि स्पीड ट्रायल भी चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि रूपेश हत्याकांड एवं उसके बाद कि जो घटनाएं घटी है। उसके लिए बरही एसडीपीओ के नेतृत्व में सात सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है। अब तक जितने भी एफआईआर की गई उन सभी का सुपरविजन बड़कागांव के एसडीपीओ अमित कुमार सिंह करेंगे। बताया कि अब तक अलग अलग चार प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

आगजनी एवं तोड़ फोड़ के मामले में 85 पर प्राथमिकी दर्ज

रूपेश हत्याकांड के बाद आक्रोशित भीड़ के द्वारा दुलमहा गांव में कुछ घरों एवं वाहनों में आग लगा दी गई थी। इस मामले में एक पीड़ित के बयान पर 85 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वही अज्ञात 200 लोगों को भी अभियुक्त बनाया गया है। वही करियातपुर में तीन दुकान जलाने के मामले में मो. कबीर के बयान पर अज्ञात लोगों का खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक एफआईआर दुलमहा में तैनात दंडाधिकारी के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी काम मे बाधा डालने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

मूर्ति विखंडित मामले में की जा रही है जांच जल्द होगी आरोपी की गिरफ्तारी

एसपी मनोज रतन चौथे ने तिलैया रोड स्थित हनुमान मंदिर में मूर्ति विखंडित करने के मामले में कहा कि आरोपी की पहचान की जा रही है। सीसीटीवी में आरोपी का चेहरा कैद हो गया है। उसकी जांच की जा रही है। जल्द आरोपी की गिरफ्तारी होगी। लेकिन इस मुद्दे को लेकर रोड जाम करने, हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। वहीं अनुमंडलीय अस्पताल के समीप भी जाम लगाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि कुछ लोग बाहरी वीडियो को रूपेश हत्याकांड से जोड़कर वायरल कर रहे हैं। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।

बरही अनुमंडल में धारा 144 है लागू: डीसी

बरही थाना में प्रेस वार्ता करते हुए डीसी आदित्य आनद ने कहा कि असमाजिक एवं उपद्रवी तत्वो पर प्रशासन विशेष निगाह रखी हुई है। उन्हें चिन्हित की जा रही है। धारा 144 बरही अनुमंडल में लगा दिया गया है। निषेधाज्ञा तोड़ने वालों पर सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी। सदर हज़ारीबाग़ में भी धारा 144 लगाने पर विचार किया जा रहा है। एसपी एवं डीसी ने बरही सहित सम्पूर्ण जिलेवासियों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular