Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeBusinessबेलकपी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी के तौर 22 अप्रैल को ठकुरी देवी...

बेलकपी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी के तौर 22 अप्रैल को ठकुरी देवी करेगी नामांकन

बरकट्ठा बेलकपी पंचायत के योग्य व कर्मठ शील ठकुरी देवी ने मुखिया पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है वे भाजपा मंडल अध्यक्ष टुकलाल नायक की धर्मपत्नी हैं। वे 22 अपैल को नामांकन करेंगी उन्होंने पंचायत के सभी गांवों के लोगो को नामांकन में शामिल होने की अपील की।

उन्होंने कहा वे युवाओं से खाशकर कहना चाहती है कि बिना युवाओं के जोश व बुजुर्गों के आशीर्वाद के बिना पंचायत का विकास नही हो सकता अपनी दावेदारी पेश करते हुए मुखिया उम्मीदवार ने बताया कि पिछले पांच सालों में बेलकपी पंचायत का जितना विकास होना चाहिए था, उतना नही हो पाया। सिर्फ कागजी खानापूर्ति की गई है।

आज भी सरकारी स्कूलों में संसाधनो का घोर अभाव है। प्राथमिक स्वास्थ्य की सुविधा तो इस पंचायत में नही के बराबर है लोग हजारीबाग व तिलैया के भरोसे रहते है, जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है। इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि यदि बेलकपी की जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देकर मुखिया बनाती है तो सबसे पहले मुख्य प्राथमिकता रहेगी किसानों के लिए पैक्स में धान बिक्री एवं बीज वितरण की व्यवस्था की जाएगी।

सूर्य कुंड एवं पताल सुर धाम का स्वच्छ जलापूर्ति योजना का विकास स्वास्थ्य,शिक्षा, छठ घाट, श्मशान घाट, आवास की व्यवस्था में सुधार एवं स्टेडियम बनाया जाएगा। आंगनबाड़ी से मिलने वाली सुविधा शत प्रतिशत दिलाने का प्रयास रहेगी।

महिला सशक्तिकरण पर जोर रहेगा। आवासहीन लोगो को प्राथमिकता के आधार पर आवास मुहैया कराया जाएगा। तहसील कचहरी को चालू कराया जाएगा। बेलकपी पंचायत के किसानों को प्रशिक्षण दिलवा कर कृषि कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा बेलकपी के युवा बुजुर्ग व महिलाओं से अपील की है कि आप सहयोग करे । जिससे बेलकपी पंचायत का सम्पूर्ण विकास किया जा सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular