Wednesday, December 18, 2024
Google search engine
HomeHindiतेरापंथ प्रोफेशनल फोरम ने सरकार को दिये बजट सुझाव

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम ने सरकार को दिये बजट सुझाव

  • तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंकज ओस्तवाल और दिल्ली अध्यक्ष श्री राजेश जैन का तूफानी दौरा
  • कृषि मंत्री श्री नरेंद्र तोमर, कृषि राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल से की मुलाकात

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (Terapanth Professional Forum) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंकज ओस्तवाल व तेरापंथ फोरम प्रोफेशनल, दिल्ली के अध्यक्ष श्री राजेश कुमार जैन राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री अभय चिंडालिआ और श्री अशोक कुमार जैन ने आज माननीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र तोमर, कृषि राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात कर उनसे प्री-बजट संबंधी सुझावों पर चर्चा की तथा टी पी ऍफ़ के 2000 से ज्यादा CA मेंबर्स द्वारा दिये गए बजट सुझावों सम्बन्धी ज्ञापन मंत्री जी को दिया।

Terapanth Professional Forum, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम

सभी माननीय मंत्री जी ने बजट सम्बन्धी सुझावों को वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण तक पहुँचाने का आश्वासन दिया। श्री ओस्तवाल ने सभी माननीय मंत्री जी को टी पी ऍफ़ की देश भर में चल रही गतिविधियों के बारे में अवगत कराया।

तेरापंथ फोरम प्रोफेशनल, दिल्ली के अध्यक्ष श्री राजेश कुमार जैन ने बताया कि बजट सुझावों को तैयार करने में टी पी ऍफ़ दिल्ली से सहसंयोजक CA श्री अशोक कुमार जैन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Terapanth Professional Forum, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम 7300 पेशेवर सदस्यों की संस्था है, जिसमे डॉक्टर्स, इंजिनीर्स, वकील, CA, ICWA तथा अन्य पेशेवर लोग शामिल है। टी पी ऍफ़ के प्रमुख उद्देश्य आध्यात्मिकता, स्वास्थ्य, इंटेलेक्चुअल सर्विसेज, नेटवर्किंग एंड फ़ेलोशिप और शिक्षा के साथ समाज सेवा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular