Thursday, December 19, 2024
Google search engine
HomeHindiTeaser Out ! "Eternal Love" से पहली बार सिंगल म्यूजिक वीडियो में...

Teaser Out ! “Eternal Love” से पहली बार सिंगल म्यूजिक वीडियो में धमाकेदार एंट्री हुई एक्टर शारिब हाश्मी की! जानिए क्या कहा शारिब हाश्मी ने

 

थिएटर, फिल्में और वेब सीरीज में अपने अभिनय का कौशल दिखा रहे उम्दा अभिनेता शारिब हाशमी अब पहली बार सिंगल म्यूज़िक वीडियो में नजर आनेवाले हैं। जी हाँ, लेबल मेलोडीज़ोन के बैनर तले बने ‘Eternal love’ म्यूजिक वीडियो में शारिब की अदाकारी देखने लायक है। हाल में इस गाने का पोस्टर रिलीज किया गया और अब इसका टीज़र भी आ चुका हैं। जहाँ शारिब के साथ नजर आ रही हैं एक्ट्रेस नैंसी ठक्कर। दोनों के बीच की केमिस्ट्री कमाल की लग रही हैं।

आपको बता दे कि इस गाने को डायरेक्ट किया हैं स्वप्निल राज ने जो इसके पहले काफी म्यूजिक वीडिओज़ बना चुके हैं। लेबल मेलोडीज़ोन के बैनर तले बने ‘Eternal love’ म्यूजिक वीडियो के प्रोड्यूसर हैं सुबुर खान । प्रकाश प्रभाकर की आवाज़ में ये गाना जल्द ही रिलीज किया जाएगा । गाने को संगीत दिया हैं फ़राज़ अहमद ने। सिमरजीत सुमन ने गाने को खूबसूरती से कैमरे में कैप्चर किया हैं और इसके गीतकार हैं शाहीन कुरेशी और रंजीत मशियाना .

शारिब इस गाने के लिए काफी उत्साहित हैं। वो कहते हैं कि,” सुबुर खान , जो इस गाने के प्रोड्यूसर हैं जब मुझे उन्होंने ये गाना सुनाया , मुझे इससे पहली नजर में प्यार हो गया और जब मुझे उन्होंने इस गाने का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया तब मैं मना ही नही कर पाया।मैं हमेशा से एक ऐसे म्यूजिक वीडियो का हिस्सा बनना चाहता था जो एक इंटेंस लव स्टोरी हो।गाने के डायरेक्टर स्वप्निल राज ने मुझे जब नरेशन सुनाई तब मैं उसमें एकदम खो गया। उन्होंने बहुत ही खूबसूरती से इस गाने को निर्देशित किया हैं जहाँ बतौर एक अभिनेता मुझे बहुत बड़ा दायरा मिला हैं अपनी प्रतिभा को दिखाने का।”

शारिब के आनेवाले प्रोजेक्ट की बात करे तो ये बहुत ही जल्द 36 days सीरीज में दिखाई देंगे और जॉन अब्राहम की फ़िल्म ‘डिप्लोमैट’ में नजर आएंगे साथ ही शारिब , फाइटर फ़िल्म में अपने कैमियो को लेकर काफी एक्साइटेड भी हैं।

*Teaser* …

*Poster Intsta Post..*

https://www.instagram.com/p/CyC4XPTRx2Y/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

RELATED ARTICLES

Most Popular