Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeNewsशिक्षा सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के साथ शिक्षक संघों की...

शिक्षा सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के साथ शिक्षक संघों की बैठक

राजेश कुमार शर्मा सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की अध्यक्षता में विभिन्न राज्य स्तरीय प्राथमिक, माध्यमिक और अल्पसंख्यक शिक्षक संघों के साथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बैठक आयोजित की गई. जिसमें विद्यालय ग्रांट एवं एमडीएम संचालित छात्रों को मध्यान भोजन को लेकर खाता संचालन में नई पद्धति भारत सरकार की पीएफएमएस द्वारा राशि निकासी पूरे राज्य स्तर पर मात्र 11 प्रतिशत निकासी पर चिंता व्यक्त की गई.

इस नई तकनीकी में आने वाली कठिनाइयों को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ झारखंड प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र चौबे और मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने विस्तारपूर्वक बताया गया कि जब तक बीआरसी और जिला शिक्षा परियोजना कार्यालय को राज्य स्तर पर शिकंजा नही लगाया गया और निकासी को लेकर लचीलापन कार्यों को सरल नहीं किया जाएगा तब तक निकासी को लेकर व्यापक सफलता नहीं मिल सकती है क्योंकि इस खाता संचालन को लेकर कमीशन बाजी और भ्रष्टाचार से इंकार नहीं कर सकते.

संघ ने सुझाव दिया की शिक्षकों सहित बीआरसी अकाउंटेंट और जिला स्तर पर ऑफलाइन और ऑनलाइन व्यापक प्रशिक्षण देना अनिवार्य है और जब भी शिक्षकों द्वारा बीआरसी में बिल जमा किया जाए तो 2 दिन के अंदर में राशि की निकासी की व्यवस्था की जाए समय निर्धारित जब तक नहीं किया जाएगा तब तक कार्य को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है. संघ ने कहा की इस कार्य को लेकर शिक्षकों पर कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए विभिन्न जिलों में डीएसइ के पद रिक्त हैं एक एक अधिकारी को लेकर कई जिलों का प्रभार है. इस पर मई माह में सभी जिलों में डीएसइ पदस्थापित कर दिए जाएंगे.

बैठक में सचिव द्वारा बताया गया कि ढाई लाख से ऊपर के बिल में विक्रेता द्वारा ही जीएसटी बिल दिया जाएगा उसके लिए बहुत परेशानी की जरूरत नहीं है उससे कम के बिल में जीएसटी की कोई आवश्यकता नहीं है उन्होंने कहा की पीएफएमएस के शुरुआती दिनों में थोड़ी परेशानी होगी लेकिन आगे चलकर यह काम आसान होगा.

बैठक में प्राथमिक शिक्षा निदेशक निदेशक किरण पासी द्वारा कहा द्वारा पी एफ एम एस के बारे में बताया गया एवं आने वाले दिनों में शिक्षकों का प्रमोशन, पेंशन आदि समस्याओं को लेकर फिर से बैठक होगी.

आज की बैठक में प्रशासी पदाधिकारी जयंत मिश्रा प्रदीप कुमार चौबे के अलावा अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ से प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र चौबे, मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद, राजेंद्र शुक्ला, राजेंद्र शुक्ला, रविंद्र कुमार, गंगा यादव, सैंडिल कुमार, कयामुद्दीन अंसारी, बलजीत कुमार, विजय कुमार आदि लोग शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular