Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeLatestशिक्षकों ने सरकार से अनुदान राशि बढ़ाने और स्कूल अधिग्रहण करने की...

शिक्षकों ने सरकार से अनुदान राशि बढ़ाने और स्कूल अधिग्रहण करने की मांग की, रहे हड़ताल पर

बड़कागांव: झारखंड राज्य शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बुधवार को बालिका उच्च विद्यालय बड़कागांव में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं ने सरकार से अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर रहे। जिसके कारण विद्यालय में पठन-पाठन कार्य पूर्ण रूप से स्थगित रहा।

झारखंड में संचालित इंटर महाविद्यालय, उच्च विद्यालय, मदरसा एवं संस्कृत विद्यालय के कुल 1250 विद्यालय के शैक्षणिक कर्मचारी हड़ताल पर रहे। ज्ञात हो कि पिछले 25 वर्षों से वित्त रहित विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिका अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करते आ रहे हैं। शिक्षक राम लखन महतो ने बताया कि हम लोग पिछले 25 वर्षों से आंदोलनरत हैं हम लोग सरकार से मांग करते हैं कि महंगाई को देखते हुए 2020-21 एवं 2021- 22 की अनुदान राशि बढ़ाने एवं विद्यालयों को अविलंब अधिग्रहण किया जाए।

मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मालती कुमारी, शिक्षिका विमला कुमारी, जीडीएम इंटर कॉलेज के प्राचार्य शिक्षक राम लखन महतो, अख्तर हुसैन, अशोक कुमार, शोभा कुमारी, कुलदीप कुमार, विनोद कुमार, शंकर कुमार, सपना कुमारी, बेबी देवी, इमरोज अंसारी एवं शंकर राणा उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular