गिरिडीह/प्रमोद कुमार गुप्ता: आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वास्थ्य संकल्प के तहत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बंदरकुप्पी के प्रांगण में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ने बताया कि यह 16 जनवरी से शुरू हुआ अभियान 23 जनवरी तक चलेगा। विभिन्न संगठनों के माध्यम से 75 करोड़ सूर्य नमस्कार करने का लक्ष्य रखा गया है।
विद्या भारती के सभी विद्यालय इस दिशा में अपना कार्य कर रही है। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य के साथ-साथ सभी आचार्य, कर्मचारियों, अभिभावकों ने सूर्य नमस्कार किया। इसमें योग आचार्य बाली मंडल ने कहा योग से हमारे शरीर के रोग, विकार, तनाव, दोष दूर होते है। मौके पर विद्यालय के सभी आचार्य, अभिभावक, कर्मचारी और बच्चे आदि उपस्थित थे।