चौपारण : नवभारत जागृति केन्द्र द्वारा संचालित प्रखण्ड के सुरेखा प्रकाश भाई पब्लिक स्कूल में गत पन्द्रह दिन से सीबीएसई की परीक्षा शान्तिपूर्वक संचालित हो रही है। प्राचार्या रीना पाण्डेय ने बताया कि सीबीएसई की तीसरी बार सेन्टर इस विद्यालय को बनाया गया है।
यहाँ इस वर्ष से जैक बोर्ड को भी सेन्टर बनाया गया।विद्यालय प्रबन्धन , सभी शिक्षक, सभी नन टीचिंग कर्मी इस कार्य भर को ईमानदारी पूर्वक सम्भाल रहे हैं। सीबीएसई के 400 विद्यार्थी एवं जैक बोर्ड के 540 छात्र – छात्राओं का केन्द्र सुरेखा स्कूल को बनाया गया। प्रचार्या रीना पांडेय ने बताया कि बोर्ड परीक्षा शुरू होने के दो दिन पहले ही सारी तैयारी कर ली गई थी। और यह क्रम प्रत्येक दिन 24 फरवरी से 31 मार्च तक एवं जैक का 5 अप्रैल तक जारी रहेगा।
कदाचार मुक्त एवं अनुशासित परीक्षा केन्द्र को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं स्टाफ काफी मेहनत की है। प्रचार्या सभी शिक्षको, छात्रों को, मिडिया प्रबन्धन, पुलिसकर्मी डाककर्मी एवं बैंक के कर्मचारी को बहुत आशीर्वाद एवं उनका हार्दिक अभिनंदन किया है। उनके सफल योगदान से यह कार्य सम्पन्न हो रहा है। प्रबन्धन गिरीजा सतीश, गन्धर्व-गौरव एवं सतीश गिरीजा ने इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार को आशिर्वाद दिया एवं ढेर सारी बधाई दी।