भारत में बिजनेस और स्टार्टअप एक गर्म मुद्दा हैं। एक ओर जहां युवा सरकारी नौकरी के लिए सरकार को और सिस्टम को कोसते हैं, वही दूसरी ओर कुछ युवा अपने दम पे मात्र 24 वर्ष की आयू में देश भर में धूम मचा रहे हैं।
हम बात कर रहे हैं अर्पित राज की, जो की भारत की सबसे तेजी से बढ़ती हुई चाय और फ़ास्ट फ़ूड फ्रेंचाइजी “चाय सेठ” से संस्थापक हैं।
अर्पित राज ने मेघालय में अपने कॉलेज के दिनों में चाय सेठ की नीव रखी थी. पढ़ाई पुरी होने के बाद अर्पित राज दिल्ली में एक एजुकेशन स्टार्टप मे प्लेस्ड हुए. उसके बाद अर्पित ने एक और फ़ूड स्टार्ट्प में काम किया और 2019 मे पूरी तरीके से बिजनेस में आ गए.
अर्पित ने एक मज़बूत टीम बनाई जिसमें उनके साथ KPMG जैसे BIG 4 में काम कर रहे कुमार प्रतीक और राधा कृष्ण काला को उन्होंने सहसंस्थापक बनाया.
2019 से ही अर्पित राज और उनकी टीम चाय सेठ को भारत के हर शहर में पहूचाने और लोगों को एक सर्वोत्तम गुणवत्ता वाला फ़ास्ट फ़ूड ओर बेहतरीन चाय पहूचाने की कोशिश में हैं.
बता दे की चाय सेठ एक भारत सरकार द्वारा स्वीकृत स्टार्टअप है जो मात्र 6 लाख से पुरी सेटअप करके देता है.
चाय सेठ के 3 फ्रेंचाइजी मॉडल्स हैं जिसकी शुरुआती लागत 6 लाख से है जो की 17 लाख तक जाता है. सबसे छोटी मॉडल की इन्वेस्टमेंट 6 लाख रूपये हैं जिसमे 20 वैरायटी के चाय, बर्गर, सैंडविच, मैगी, कॉफी मिलते हैं.
कैसे ले चाय सेठ की फ्रैंचाइजी?
चाय सेठ की फ्रैंचाइजी के लिए आपको उनके आधिकारिक वेबसाइट (www.chaaiseth.com) पे जाकर फ्रेंचाइजी फॉर्म भरना होगा, या फिर आप सीधा उन्हें कॉल करके फ्रैंचाइजी की जानकारी ले सकते हैं.
चाय सेठ कैसे बाकी के फ्रैंचाइजी से अलग है?
चाय सेठ एक भारत सरकार द्वारा स्वीकृत स्टार्टअप है जो मात्र 6 लाख में खुद के बिजनेस का मौका दे रहा है.
जाहा दुसरे ब्रांड 15 से 20 लाख में अपनी फ्रैंचाइजी दे रहे वही चाय सेठ मात्र 6 लाख में वही सारी चीजे दे रहा.
बाकी के ब्रांड 3-4 प्रकार के चाय तक सीमित हैं, वही चाय सेठ 20 प्रकार कि जबर्दस्त चाय देता है जो नौजवानों ही नहीं बल्कि सभी उम्र के लोगो को पसंद आ रही.
चाय सेठ फ्रेंचाइजी क्या क्या सहयोग देता है ?
चाय सेठ बिजनेस शुरू होने के पूर्व अच्छी दुकान खोजने से लेकर मार्केटिंग, रॉ मैटेरियल तक का इंतजाम, एवम स्टॉफ ओर फ्रेंचाइजी की ट्रैनिंग भी देता है जिसमे चाय को अच्छे तरीके से बनाने से लेकर, बिलिंग सॉफ्टवेयर की ट्रैनिंग भी मौजूद है.
अर्पित राज बताते हैं “हम चाय सेठ के द्वारा भारत को एक आत्मनिर्भर देश बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जहा युवा बिज़नेस में आ सकें और एक अच्छा रोज़गार चुन सके. वैसे ही चाय सेठ के द्वारा हम अच्छी गुणवत्ता की चाय और फ़ास्ट फ़ूड और खाने की चीजे सस्ती दामों में लोगो तक पहुंचा सकें.
बता दे की अर्पित राज और उनकी टीम की Wynswell Global Business Services Pvt Ltd नाम से भी एक संस्थान है जिसमें पेशेवर वकील और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की एक अच्छी टीम है जो कि GST, Income tax, Licensing इत्यादि जैसे पेशेवर कार्य एवं बिज़नेस तथा मैनेजेंट सलाह देते हैं.