Saturday, November 23, 2024
Google search engine
HomeNewsअनुमंडल पदाधिकारी मुमताज़ अंसारी के नेतृत्व में तुलबुल पंचायत में 14वें वित्त...

अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज़ अंसारी के नेतृत्व में तुलबुल पंचायत में 14वें वित्त से कराए गए नौ योजनाओं की जांच हुए

Dainik Bharat: गुरुवार को राज्य के साथ जिले की एक टीम अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज़ अंसारी के नेतृत्व में तुलबुल पंचायत में 14वें वित्त से कराए गए नौ योजनाओं की जांच किया गया। टीम में आर ई ओ के कार्यपालक अभियंता शाहनवाज खान, बीडीओ हुलास महतो, जिला परिषद के सहायक अभियंता आनंद पांडेय एवं कनीय अभियंता अनिल कुमार शामिल हुए।

अनुमंडल पदाधिकारी श्री अंसारी ने कहा कि किसी ग्रामीण के द्वारा लोकायुक्त राँची में तुलबुल पंचायत में 14वें और 15वें वित्त के नौ योजनाओं का कार्य नहीं हुआ और निकासी कर लिया गया है। इसी शिकायत के आलोक में लोकायुक्त राँची के द्वारा उपायुक्त को ऊक्त योजना की जांच का निर्देश दिया गया था। जिसके बाद उपायुक्त अंजली यादव ने जिले से भी एक टीम का गठन किया गया और योजना स्थल पर जाकर कार्य हुआ है कि नहीं उसका जांच किया गया।

जांच के क्रम में नौ में से छः योजनाओं का कार्य स्थल पर मिला जो कार्य पूर्ण किया गया है। वहीं तीन योजना जिसमे काम नहीं हुआ वैसे योजना में पूर्व में ही प्रखण्ड द्वारा रिकवरी किया गया था। कुल मिला कर कार्य हुआ और जिसमे काम नहीं हुआ उसमें अग्रिम किया राशि वापस सरकार को कर दिया गया।

कन्द्री गांव में चबूतरा, मंझौलिया में पीसीसी एवं मंझौलिया में गार्ड वाल की राशि कार्य नहीं किये जाने से राशि वापस किया गया था। मौके पर पंचायत के मुखिया रामानुज भुइयाँ, बैजनाथ कुमार यादव, बासुदेव यादव सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular