Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHindiसाउथ लीजेंड SS Rajauli और Prabhas को भा गयी गुलमोहर ! वीडियो...

साउथ लीजेंड SS Rajauli और Prabhas को भा गयी गुलमोहर ! वीडियो के जरिये सोशल मीडिया पर शर्मिला टैगोर और मनोज बाजपेयी के लिए कही ये बात की

फिल्म गुलमोहर की रिलीज के लिए बस कुछ ही पल रह गए हैं। मुम्बई से लेकर दिल्ली और दुनिया के हर कोने में गुलमोहर की खुशबू महसूस हो रही हैं । हाल ही में रखी गयी गुलमोहर फ़िल्म की स्क्रीनिंग पर भी काफी बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की और इस फ़िल्म को गले से लगाया और अब साउथ इंडस्ट्री के बड़े नामी चेहरे डायरेक्टर यस यस राजामौली और प्रभास ने भी इस फ़िल्म की खूबसूरती पर अपने मोहर लगा दी हैं।

लीजेंड डायरेक्टर यस यस राजामौली ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके, फ़िल्म के ट्रेलर की खूब तारीफ की हैं और शर्मिला टैगोर के कमबैक साथ ही मनोज बाजपेयी की दमदार अदाकारी की तारीफ की हैं। वही प्रभास ने भी फ़िल्म की पूरी स्टार कास्ट को बधाई दी हैं।

https://instagram.com/stories/ssrajamouli/3049454807045382046?igshid=YmMyMTA2M2Y=

https://instagram.com/stories/actorprabhas/3049484666919135399?utm_source=ig_story_item_share&igshid=MDJmNzVkMjY=

फ़िल्म गुलमोहर,पारिवारिक रिश्तों और उनके बीच के असमंजस और तालमेल की गहराई को दर्शाती हैं । ये ऐसी फिल्म हैं जो आज के एकल परिवार को भी सामूहिक कुटुंब और उनके बीच की मजबूत भावनाओ और उतार-चढ़ाव के कहानी बयां करेगी जो इस जमाने मे कही गुम सी हो गयी हैं।

12 सालो बाद फिल्मों में वापसी कर रही मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और सुपरस्टार मनोज बाजपेयी के पारिवारिक संवाद गुलमोहर की खुश्बू की दास्तान बयान कर रहे हैं। फिल्म के प्रमुख कलाकारों में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता – अमोल पालेकर, सिमरन, सूरज शर्मा, कावेरी सेठ और उत्सव झा भी शामिल हैं। गुलमोहर 3 मार्च 2023 को केवल डिज़्नी+ पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है

RELATED ARTICLES

Most Popular