Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeLatestSS Public School चुरचू में 15 से 18 वर्ष के बच्चों को...

SS Public School चुरचू में 15 से 18 वर्ष के बच्चों को दिया गया कोरोना टीका

Dainik Bharat: बड़कागांव चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बीएन प्रसाद के निर्देश पर कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा एस एस पब्लिक स्कूल चुरचू में 15 से 18 वर्ष के 82 बच्चों को कोरोना का टीका लगाया गया। बता दे कि प्रखंड एवं राज्य में दिन प्रतिदिन कोरोना महामारी का खतरा बढ़ता जा रहा है। तीसरी लहर में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के बीच कोरोना का टीका बड़े पैमाने पर टीका लगाने का सरकार के द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ताकि बच्चे इस भयावह बीमारी से दूर रह सके।

एसएस पब्लिक स्कूल चुरचू के निदेशक दुलारचंद गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है तो वह है निजी विद्यालय। इसलिए सरकार को निजी विद्यालय के शिक्षकों को बेरोजगारी भत्ता मुहैया कराना चाहिए और राज्य सरकार को जल्द से जल्द विद्यालयों को खोलने पर विचार करना चाहिए। विद्यालयों का बंद हुए अब 2 साल होने चला। विद्यालय बंद रहने से बच्चों का पठन-पाठन पूरी तरह से बाधित हुई है। दिन प्रतिदिन बच्चे अर्जित ज्ञान को धीरे धीरे खोते नजर आ रहे हैं। टीकाकरण को सफल बनाने में मुख्य रूप से निदेशक दुलारचंद गुप्ता, लक्ष्मी कुमारी, संतोष नारायण तिवारी, रितेश कुमार ठाकुर, रंजन कुमार दास, एएनएम गायत्री देवी, सहिया और सहिया साथी के अलावा दर्जनों ग्रामीण अपना योगदान दिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular