Dainik Bharat: बरही प्रखण्ड अन्तर्गत खोड़आहार पंचायत के रालो मे मंगलवार को फ्लाई ऐश ब्रिक्स प्लांट शुभारंभ हुआ। फ्लाई ऐश ब्रिक्स प्लांट शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी रंजीत चन्द्रवंशी, बरही विस् युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनोहर यादव और भावी मुखिया प्रत्याशी कविता कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया।
सत्य विकाश उद्योग फ्लाई ऐश ब्रिक्स प्लांट के डायरेक्टर विकाश यादव ने कहा कि प्लांट चालू होने से ईट, स्ट्रीट पेवर ब्लॉक, टाइल्स, बाउंडरी वाल एवं सीमेंट आर्टिकल अच्छी गुणवत्ता का बनाया जाएगा और इस प्रकार के प्रोडक्ट में लोगो की गलत मानसिकता को दूर कर जागरूक करने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लगातार फ्लाई ऐश ब्रिक्स का प्रचलन बढ़ा है। मिट्टी के इंट के बजाए इस ब्रिक्स का उपयोग ज्यादा लाभदायक, ज्यादा मजबूती और समय की बचत भी है। उन्होंने कहा कि हमारा फ्लाई ऐश ब्रिक्स और प्लांट के तुलना में ज्यादा मजबूत और बेहतर होगा। नए पद्धति और नए तरीके से कार्य होगा।
वहीं प्रदेश सह मीडिया प्रभारी रंजीत चन्द्रवंशी ने कहा कि सत्य विकाश उद्योग फ्लाई ऐश ब्रिक्स प्लांट आस-पास के जरूरतों को पूरा करेगा। कंपनी के विकास यादव अपने कुशल अनुभव से बेहतर कार्य और ठोस ब्रिक्स तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के लघु उद्योग से युवा आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं। ऐसे लघु उद्योग से ही भारत आत्मनिर्भर भारत बनेगा।
इससे पहले सत्य विकास उद्योग फ्लाई ऐश ब्रिक्स प्लांट के डायरेक्टर विकाश यादव की माता ने प्लांट के समक्ष पूजा किया। उपस्थित अतिथियों का फूल माला के साथ स्वागत किया गया।
मौके पर कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर सतेंद्र कुमार एवं कंचन कुमारी, यादव सेना जिला उपाध्यक्ष महेश यादव, समाजसेवी अनुज सिंह, प्यरेलाल यादव, बिरेन्द्र यादव, बाली सिंह, दिनेश यादव, केवल सिंह , कैलाश यादव, सकालदेव यादव, रमेशवर रविदाश, प्रकाश पासवान, कारू पासवान, रामेशवर यादव, बैजनाथ यादव एव पंचायत के सैकड़ो लोग उपस्तिथ रहे।