Tuesday, November 5, 2024
Google search engine
HomeNewsश्री श्री 108 शतचंडी महायज्ञ सह शिव प्राण प्रतिष्टा को लेकर कटियौन...

श्री श्री 108 शतचंडी महायज्ञ सह शिव प्राण प्रतिष्टा को लेकर कटियौन गांव में निकाली गई कलश यात्रा

बरही प्रखंड के केदारुत पंचायत अंतर्गत कटियौन गांव में शुक्रवार को श्री श्री 108 शतचंडी महायज्ञ सह शिव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में शामिल ग्रामीण कलश के साथ ढोल बाजे के साथ जय माता दी, हर हर महादेव आदि के नारे लगाते हुए एवं समस्त गांव का भ्रमण करते हुए गांव से तीन किलो मीटर दूर बराकर नदी पहुचे।

कलश यात्रा से पूर्व सभी भक्तों को विधायक प्रतिनिधि बिनोद यादव पूर्व मुखिया सरिता देवी, भाजपा नेता लक्ष्मी सिंह, पूर्व मुखिया प्रत्याशी अनुज सिंह सिदेशवर सिंह, सहायक अवर निरीक्षक संजय सिंह, जय सिंह, आरक्षी सत्येंद्र सिंह, नरेश सिंह, सत्येंद्र सिंह खेरौन, उपेंद्र सिंह आदि ने कलश देकर जल भरने को लेकर बराकर नदी रवाना किया।

जहां यज्ञाचार्य गिरिडीह निवासी शिव शंकर पांडेय ने विधिवत गंगा पूजन कराकर कलश में जल भरकर पुनः यज्ञ मंडप के लिए रवाना किया।

इसके बाद कलश यात्री ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर अपने अपने कलशों को यज्ञ मंडप में स्थापित किया। इसके साथ ही चार दिवसीय शतचंडी यज्ञ व शिव प्राण प्रतिष्ठा शुरू हो गया। यज्ञ का सारा विधि विधान यज्ञाचार्य नरेश शरण शास्त्री, धर्मदेव शास्त्री एवं अनिल पंडित के द्वारा किया जा रहा है।

मालूम हो कि कटियौन गांव निवासी सेवानिवृत मैनिग सरदार रामबृक्ष सिंह ने सेवानिवृति के बाद अपने निजी खर्च से एक शिव मंदिर का निर्माण कराया है। जिसका विधिवत कलश यात्रा निकालकर प्रतिमा स्थापित किया गया। यज्ञ को लेकर गांव में उत्साह का महौल है। वही समस्त कटियौन गांव के लोग भक्ति रस में गोते लगा रहे है। यज्ञ को लेकर शिव मंदिर यज्ञ शाला को आकर्षक ढंग से सजाया सवारा गया है। यज्ञ यजमान की भूमिका रामबृक्ष सिंह व उनकी धर्म पत्नी गिरजा देवी निभा रहे है।

प्रत्येक दिन प्रवचन का भी कार्यक्रम है। कलश यात्रा में मुख्यरूप से बिनोद यादव, सरिता देवी, लक्ष्मी सिंह, क्षत्रिय महा सभा अध्य्क्ष गोपाल सिंह, युवा अध्यक्ष राज सिंह चौहान, रवि सिंह, बसंत सिंह, सिकन्दर सिंह, ऋषि सिंह, शंकर सिंह, अनुज सिंह, सिदेशवर सिंह, बिशेश्वर यादव, इंद्रदेव ठाकुर, दिनेश्वर सिंह, उपेंद्र सिंह, रणधीर सिंह, पूर्व सरपंच सत्येंद्र सिंह, त्रिभुवन सिंह, नरेश सिंह, रंजन सिंह, चंद्रदेव सिंह, अमित सिंह, शंकर सिंह, पत्रकार के अलावा सैकड़ो लोग शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular