Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeLifestyle130 साल पुराना है तेतरिया का राधा-कृष्ण मंदिर, पारंपरिक वाद्ययंत्र बजाकर गाते...

130 साल पुराना है तेतरिया का राधा-कृष्ण मंदिर, पारंपरिक वाद्ययंत्र बजाकर गाते हैं सोहर

चतरा (विक्रम सिंह): चतरा जिला के तरवागड़ा पंचायत के आदर्श ग्राम तेतरिया में 130 साल पुराना राधा कृष्ण मंदिर (ठाकुरबाड़ी) है। यहां हर वर्ष धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाता है। मंदिर का निर्माण वर्ष 1891 गांव के निःसंतान दंपती बाबा भैरव सिंह ने कराया था। साथ ही अपने हिस्से के सात एकड़ 47 डिसमिल जमीन मंदिर के नाम रजिस्ट्री कर दिया था। वे अंग्रेजी हुकूमत में जमादार के पद पर कार्यरत थे।

जन्माष्टमी को लेकर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया जाता है। इस मौके पर भक्ति जागरण का भी आयोजन होता है। हर वर्ष यहां आसपास गांव के तेतरिया, परसिया, कटैया के करीब 500 से अधिक श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुंचते है, भगवान के जन्म के बाद पारंपरिक वाद्य यंत्र को बजा कर सोहर गीत गाया जाता है।

ये भी पढ़े: बड़कागांव में 1890 से झूलन लगाने की शुरू हुई है परंपरा!

जिसमें गांव की महिलाएं शामिल होती हैं। रातभर उल्लास का वातावरण होता है। प्रसाद के रूप में पुड़ी वखीर के साथ तीखुर का हलवा वितरण किया जाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular