Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeNewsप्रत्येक एकल विद्यालय ग्राम में होगा श्री हरि कथा कार्यक्रम, बैठक में...

प्रत्येक एकल विद्यालय ग्राम में होगा श्री हरि कथा कार्यक्रम, बैठक में बनी कार्यक्रम की रुप रेखा

एकल अभियान बरही अंचल कमेटी की बैठक,चौपारण एवं पदमा को स्वालम्बी संच बनाने पर जोर

बरही: एकल अभियान श्री हरि कथा योजना को एकल ग्राम तक विस्तारित करने को लेकर एकल अभियान बरही अंचल कमेटी की बैठक धोबी टोला स्थित अंचल कार्यालय में हुई। अध्यक्षता अंचल अध्यक्ष दयानंद चौरसिया एवं संचालन सचिव कृष्णा प्रजापति ने किया। बैठक में श्री हरि कथा एवं एकल विद्यालय को स्वालम्बी बनाने पर विचार विमर्श किया गया।

एकल अभियान बरही अंचल के नव नियुक्त ब्यास सुनील कुमार ने हरी कथा योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि श्री हरि कथा के माध्यम से मानव में चरित्र निर्माण किया जाएगा। मानव में जितनी विकृतियां हैं, जितनी गलत धारणाएं है। मानव में जितनी सामाजिक कुरुतियाँ है। इन सभी का एक मात्र समाधान है श्री हरि कथा। श्री हरि कथा के माध्यम से सभी एकल ग्राम में हरी कथा की योजना है। इसके लिए समिति को अपनी दायित्व का निर्वहन करना होगा। निर्णय लिया गया कि स्थानीय स्तर पर श्री हरि कथा योजना के लिए प्रबुद्धजनों एवं धर्म प्रेमियों तथा सनातन धर्मावलंबियों से धन राशि एकत्रित की जाएगी। इसके लिए बैठक में श्री हरि कथा योजना के संयोजक प्रो. हिरामन साहू को बनाया गया।

वही भाग अभियान प्रमुख ओम प्रकाश यादव ने बताया कि बरही अंचल से चौपारण एवं पदमा को मार्च अंत तक स्वालम्बी संच बनाने का लक्ष्य केंद्रीय विभाग से दिया गया है। इसके लिए कोष एकत्रित करने की जिम्मेवारी अध्यक्ष दयानंद चौरसिया एवं कोषध्यक्ष मनोज केशरी को दिया गया। शिवरात्रि के दिन तीन दिवसीय श्री हरि कथा का आयोजन करने पर भी जोर दिया गया। मौके पर दयानंद चौरसिया, हिरामन साहू, कृष्णा प्रजापति, ब्यास सुनील कुमार, सुरेश प्रसाद, प्रकाश प्रसाद, ओम प्रकाश कुमार, संदीप चंद्रवंशी, शिला देवी, कपिल महतो, मनोज कुमार, रामचन्द्र पंडित सहित कई लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular