Thursday, December 26, 2024
Google search engine
HomeHindiनवरात्रि के 'गरबा' में रंग जमायेगी अभिनेत्री श्रद्धा रानी शर्मा !

नवरात्रि के ‘गरबा’ में रंग जमायेगी अभिनेत्री श्रद्धा रानी शर्मा !

फिल्म सेलेब्रिटी श्रद्धा रानी शर्मा नवरात्रि के ‘गरबा’ के कार्यक्रमों में दिखाएंगे अपना जलवा

फ़िल्म सेलेब्रिटी श्रद्धा रानी शर्मा को आजकल नवरात्रि में गरबा के कार्यकमों में बतौर गेस्ट काफी ऑफर आ रहे है,जिसमें से गुजरात के सूरत और बड़ोदरा के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए हामी भर दी है और कुछ जगह बात चल रही है। जिसके चक्कर में नवरात्रि में उनका काफी व्यस्त शिड्यूल रहनेवाला है। इसके बारे में वे श्रद्धा शर्मा कहती है,” देवी माता की कृपा है कि नवरात्रि में मुझे काफी कार्यक्रमों में बतौर गेस्ट बुलाया जाता है। अभी दो जगह का फाइनल हो गया है और कई जगह जल्द ही फाइनल हो जायेगा।”

नवरात्रि के त्यौहार के बारे में श्रद्धा कहती है,”नवरात्रि में नौ दिन सभी देवियों की पूजा होती है। इसके जरिये नारीशक्ति के बारे में पूरे विश्व मे बताया जाता है। हमारे देश की संस्कृति व सभ्यता को इस त्योहार के जरिए दर्शाता जाता है कि नारी शक्ति भी है और हमेशा विश्व के विनाश का कारण भी नारी बन जाती है। इसलिए उनकी इज़्जत और सम्मान करना चाहिए। सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं। जय माता दी।”

RELATED ARTICLES

Most Popular