Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeHindiत्योहारों पर स्थानीय दुकानदारों से ही खरीदारी करे :- चंद्र प्रकाश जैन

त्योहारों पर स्थानीय दुकानदारों से ही खरीदारी करे :- चंद्र प्रकाश जैन

  • हजारीबाग की जनता स्थानीय लोगों से अवश्य खरीदारी करें।

हजारीबाग- शहर में सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाले हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक सह वरिष्ठ समाजसेवी चंद्र प्रकाश जैन ने हजारीबाग की आम जनता से अपील करते हुए कहा कि त्योहारों पर गरीब तथा स्थानीय दुकानदार से खरीदारी की करें ताकि छोटे, लोकल दुकानदारों व ठेले वालों से खरीदारी से स्वदेश सामानों के निर्माण को बढ़ावा मिलेगा साथ ही गरीब के घर भी त्योहार की खुशियां आएगी साथ ही साथ कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग पर हजारों करोड़ों रुपए के व्यापार का लाभ दूसरों को पहुंचा रहे हैं जबकि कोरोना काल के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब वर्ग के लोग हुए हैं। ऐसे में आम जनता से अपील है कि दीपावली सहित अन्य सभी त्योहारों पर अपने गांव मोहल्ले और जिले के स्थानीय तथा गरीब वर्ग के व्यवसायियों से सामान खरीदें जो सड़क के किनारे ठेले और खोमचे से स्वनिर्माण समान, कलाकृति रखते हैं ऐसे स्वदेशी सामानों को प्रोत्साहन मिलेगा और छोटे और गरीब दुकानदारों के घर भी त्योहार की खुशी आएगी ….

RELATED ARTICLES

Most Popular