Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHindiनिर्देशक समीर खान की नई फिल्म की शूटिंग जल्द !

निर्देशक समीर खान की नई फिल्म की शूटिंग जल्द !

बॉलीवुड यानी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में निर्देशक समीर खान एक जाना पहचाना नाम है । समीर खान अपने एक नए प्रोजेक्ट को लेकर काफी व्यस्त हैं। उनकी आगामी ब्लू रेज़ फिल्म्स की प्रोडक्शन नंबर 1 की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है । इस फ़िल्म की कहानी बिल्कुल ही अलग और सामाजिक मुद्दे पर आधारित है । इस फ़िल्म की कहानी भी खुद समीर खान ने लिखी है ।

अभिनेत्री शीतल चौधरी को इस फ़िल्म के लिए कास्ट किया गया है , शीतल चौधरी हिंदी सिनेमा की बड़ी अभिनेत्रियों में शुमार हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। निर्देशक समीर खान ने बताया कि बॉलीवुड के एक बड़े अभिनेता से भी फ़िल्म को लेकर बात लगभग फाइनल हो चुकी है जिसका खुलासा भी जल्द ही किया जाएगा, बातचीत की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है । फ़िल्म में एक स्पेशल कैरेक्टर के लिए अभिनेता शरीफ़ शेख को फाइनल किया गया है।

1 14

इसके अतिरिक्त बॉलीवुड के कुछ नामी गिरामी चरित्र अभिनेताओं को भी इस फ़िल्म के लिए सम्पर्क किया जा रहा है जिनके नामो का खुलासा भी जल्द ही किया जाएगा । निर्देशक समीर खान की इसके पहले फ़िल्म तिशनगी , वेब सीरीज डार्क क्लाउड ऑफ द लाइफ और वेब फ़िल्म माय स्टोरी का निर्देशन कर चुके हैं जो पहले ही।प्रदर्शित हो चुकी हैं । निर्देशक समीर खान ने इसके पहले एक म्यूजिक वीडियो मेरा पहला प्यार का भी निर्देशन किया था जो काफी हिट हुआ था , और इसे पब्लिक का जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिला था । निर्देशक समीर खान ने बताया कि उनके द्वारा निर्देशित किये जाने वाले इस फ़िल्म को लेकर वे काफी उत्साहित हैं और जल्द ही इस प्रोजेक्ट को लेकर एक मीडिया ब्रीफिंग भी देंगे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular