Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeHindiशिवानी सिंह का सईया शराबी मचा रहा धूम!

शिवानी सिंह का सईया शराबी मचा रहा धूम!

SFC MUSIC के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ शिवानी सिंह का वीडियो गीत सईया शराबी आजकल धूम मचा रहा है । गीत के माध्यम से एक नवविवाहिता अपना दुःख दर्द अपनी भाभी से बयाँ कर रही है की किस तरह से उसका शराबी पति रोज रोज शराब के नशे में डूबकर अपनी और परिवार की ज़िंदगी तबाह कर रहा है। वो दारू के नशे में घर के जेवर तक बेच दे रहा है । अब उसकी इन हरकतों के कारण इसको बहुत दुःखों का सामना करना पड़ रहा है।

SFC म्यूजिक इसी तरह के कंटेंट प्रधान गीतों को रिलीज करने के लिए जानी जाती है । शिवानी सिंह ने बताया की यह कम्पनी इसी तरह की सामाजिक कुरीतियों को उजागर करने वाली मनोरंजन से भरपूर वीडियो गीतों को प्रोमोट करती है । इस गीत सईया शराबी के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं जबकि इसे संगीत से सजाया है आर्या शर्मा ने।

RELATED ARTICLES

Most Popular