चौपारण प्रखंड अंतर्गत जवनपुर पंचायत के ग्राम मद्यगोपाली में एक शिव मंदिर बनाने हेतु आज भूमि पूजन की गई, बताते चले की एक साल पूर्व बहुत बड़ी लागत से एक भव्य मंदिर का निर्माण सबके सहयोग से किया गया है जिसकी प्राण प्रतिष्ठा पिछले साल किया गया पुन: दूसरे मंदिर की आधारशिला रखना कही न कही लोगो को भक्ति के प्रति अगाध प्रेम और विश्वास दर्शाता है.
मौके पर सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने कहा कि मद्यगोपाली की जनता काफी जागरूक है धर्म के प्रति अगाध प्रेम और श्रद्धा है इसलिए इतना विशाल और सुंदर देवी मंदिर,शनि मंदिर के बाद तुरंत शिवमन्दिर बनाने का लिए भूमिपूजन किया गया है,सबके सहयोग से मंदिर निर्माण का कार्य पूरा होगा, लोगो की उत्सुकता से ऐसा प्रतीत होता है,ग्राम माद्यगोपाली के लोग धर्म के प्रति काफी जागरूक है.
भूमि पूजन के मौके पर युवा विकास केंद्र मद्यगोपाली के अध्यक्ष बालदेव साव, मोहन साव, नारायण साव, भरत सिंह, सीताराम साहु, विनय कुमार, युगल साव, भुनेश्वर प्रजापति, पोखन साव, कामदेव साव, कारू साव, ज्ञानी साव, राजेश कुमार, बलराम यादव, गणेश साव, विजय साव, सनी कुमार, अजय कुमार, सिया राम कुमार, भारती सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.