मांडर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की ने पिता की जीत को बरकरार रखा है। शिल्पी ने भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर को 23157 वोट से पराजित की है। बता दे की पूर्व विधायक बंधु तिर्की के आय से अधिक संपत्ति मामले में विधानसभा की सदस्यता रद्द होने के बाद यह सीट खाली हुआ था।
आरजेडी के युवा प्रदेशमहासचिव पुनम यादव ने जीत पर बधाई देते हुए कहा की धनबल, झूठ, छल और शोषण की राजनीति को मांडर की जनता ने चारो खाने चित कर दिया है। कहा की झारखंड सरकार गरीब, शोषित और वंचित समाज के लिए नौकरी, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा से जुड़ी हुई कल्याणकारी योजनाएं लेकर आई है। इन योजनाओं का आप जितना आप लाभ लेंगे समाज उतना आगे बढ़ेगा।