- संपूर्ण परिवार ने आस्था के साथ की भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना
हजारीबाग। शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आस्था को लेकर हर तरफ लोग जागरूक और तत्पर नजर आ रहे हैं प्रतिदिन आस्था को लेकर विभिन्न प्रकार की कार्यक्रम आयोजित की जा रही है उसी क्रम मे शहर के बड़ा बाजार स्थित प्रभु निवास मे मारवाड़ी अग्रवाल नरेड़ी परिवार के द्वारा सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया। जो सोमवार को बेहद सादगी पूर्वक और ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ।
श्रीमद् भागवत कथा में प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या से चलकर आए श्री राम जी शास्त्री के द्वारा प्रातः काल एवं संध्या काल में भक्तों के बीच कथा प्रस्तुत की गई। सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के दौरान विभिन्न प्रकार की कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें श्री कृष्ण का जन्म दिवस, श्री राम जी का जन्म दिवस, रुक्मणि जी का विवाह सहित अनेकों प्रकार की कार्यक्रम को आयोजित किया गया। कथा में आसपास क्षेत्र के कई श्रद्धालु कथा का आनंद लेने के लिए पहुंचे।
कथा की समाप्ति के बाद भक्तों के बीच प्रसाद स्वरूप पेड़ा, आम, केला, बुंदिया वही सुहागन महिलाओं को बिंदी, चूड़ी का वितरण किया गया।
मौके पर श्रद्धालुओं ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा को सुनकर मन प्रसन्न एवं प्रभावित हुआ है। ईश्वर का आशीर्वाद बना रहे।
मौके पर कुसुम लता विजय नरेडी ने बताया कि पूरे परिवार में भव्य रुप से 7 दिनों तक चलने वाले भव्य श्रीमद् भागवत कथा का लाभ लिया परिवार जनों के संग आस-पड़ोस सहित कई रिश्तेदार कथा में सम्मिलित होकर कथा का आनंद लिया। आचार्य श्री के के द्वारा अपना महत्वपूर्ण समय देने के लिए नरेड़ी परिवार की ओर से उनको बहुत बहुत आभार।।