Delhi Crime News: चर्चित फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने तिहाड़ जेल के अंदर हफ्ता वसूली और जान से मारने की धमकी मिलने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. सनोज मिश्रा अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं. उनके वकील ने इस मामले में तिहाड़ जेल के डीजी और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को लिखित शिकायत सौंपते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
शिकायत के अनुसार, जेल में बंद कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के कैदी मिश्रा पर लगातार मानसिक दबाव बना रहे हैं और हर हफ्ते मोटी रकम वसूलने की धमकी दे रहे हैं. मिश्रा का दावा है कि पैसे नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इस खुलासे से जेल सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.
‘जेल के अंदर अपराधियों का नेटवर्क सक्रिय’
वकील एपी सिंह ने आरोप लगाया कि जेल प्रशासन की लापरवाही के चलते अंदर अपराधियों का एक नेटवर्क सक्रिय है, जो कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो मिश्रा की जान को गंभीर खतरा हो सकता है।
सनोज मिश्रा को तुरंत सुरक्षा देने की मांग
शिकायत में मांग की गई है कि DG जेल इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें और सनोज मिश्रा को तत्काल सुरक्षा मुहैया कराई जाए. इस मामले पर अब तक जेल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन यह मामला अब तेजी से तूल पकड़ता जा रहा है और प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा रहा है.
बता दें कि दुष्कर्म के आरोप में फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. वे बीते दिनों महाकुंभ से चर्चा में आई माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा को फिल्म में रोल देकर चर्चा में आ गए थे. अब वे एक महिला के रेप के आरोप की वजह से पिछले कुछ दिनों से जेल में बंद हैं.