राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आगामी 15 नवंबर से 29 दिसंबर 2023 तक आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में बीडीओ सी.आर. इंद्वार ने बताया की विगत वर्षों में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की सफलता तथा उपयोगिता को देखते हुए उपायुक्त से प्राप्त निर्देश के आलोक में इस वर्ष भी राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम को बरही में 16 नवंबर से शुरुआत की जा रही है जो 27 दिसंबर 2023 तक चलेगा। उन्होंने कहा की इस योजना के तहत पंचायत स्तर पर शिविरो का आयोजन कर राज्य सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं से कोई भी व्यक्ति वंचित ना रहे और अधिक से अधिक लोगों को शिविर में ही योजना का लाभ उपलब्ध करवाने के लिए भी प्रयास की जाएगी।
शिविर में इन योजनाओं का मिलेगा लाभ
अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, जाति, आय, जन्म – मृत्यु, दिव्यांगता प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन किए जाएंगे, राजस्व से जुड़े मामले जैसे म्यूटेशन, मापी लगान रशीद तथा ऑनलाइन रिकॉर्ड में त्रुटियों को दूर करना, सर्वजन पेंशन, सावित्री बाई फुले, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, सीएम पशुधन योजन के लिए भी आवेदन लिए जायेंगे। श्रम विभाग के पोर्टल पर प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण किया जाएगा। राशन कार्ड में संशोधन और बिजली बिल से संबधित शिकायतों को भी दूर किया जाएगा। आमलोगों के बीच सामाजिक – आर्थिक बुनियादी जरूरतों से जुड़े परियोजनाओं के लिए आवेदन लिए जाएंगे । साथ ही ऑन द स्पॉट परिसंपतियो, सरकारी लाभ का वितरण भी होगा
प्रखंड के किस पंचायत में किस दिन लगेगा शिविर
बेंदगी 16 नवंबर, रसोइयाधमना 17 नवंबर, बरही पश्चिमी 22 नवंबर, बरही पूर्वी 24 नवंबर, कोनरा 28 नवंबर, करसो 30 नवंबर, केदारूत 1 दिसंबर, गोरियाकरमा 2 दिसंबर, खोड़ाहर 6 दिसंबर, बसरिया पंचमाधव 7 दिसंबर, दुलमहा 9 दिसंबर, कोल्हूआकला 11 दिसंबर, भंडारों 12 दिसंबर, डपोक 13 दिसंबर, बिजैया 15 दिसंबर, मलकोको 16 दिसंबर, बरसोत 21 दिसंबर, करियातपुर 22 दिसंबर, धनवार 23 दिसंबर एवं रानीचुवा में 27 दिसंबर को शिविर का आयोजन किया जाएगा।