सुनील कुमार ठाकुर, केरेडारी, हजारीबाग: प्रखंड के सुदूरवर्ती बुंडू पंचायत स्थित बटुका खपिया में सरहुल पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पहान विमोहन गंझू के द्वारा झखरा यानि सरना स्थल पर आज रात को ही घड़ा में पानी भर कर रखा गया था सुबह में जब पहान के द्वारा घड़ा में पानी देखा गया तो घड़ा में पानी लबालब भरा था लोगो का मानना है कि यदि घड़ा पानी से लबालब भरा रहे तो इससे पता चलता है कि इस बार मानसून अच्छा होगा। पहान के द्वारा पूरे विधि विधान से सरना स्थल पर पूजा अर्चना करने के बाद वहां से पहान को ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ सरना स्थल से लाया गया। उसके बाद मंडाटांड़ में मेला में परिवर्तित हो गया ।
बटुका खपिया के युवक युवतियां ढोल और मांदर के थाप पर थिरक उठे ।पूरा बटुका खपिया सरहुल मय हो गया। पूजा को सफल बनाने मुख्यरूप से पूर्व पंचायत समिति बुंडू मोहन कुमार ,पहान वीर मोहन गंझू ,भुइंयर बालेश्वर महतो, पूर्व मुखिया बैजनाथ महतो ,पूजा समिति के अध्यक्ष मनेश उरांव, सचिव मुकेश उरांव ,कोषाध्यक्ष चैता उरांव, संयोजक विनोद उरांव , वीरेंद्र उरांव, दीपक साहू उपेंद्र यादव उदयनाथ महतो राजमणि तिर्की रामचंद्र उरांव सहित कई लोगों का अहम योगदान रहा।