Saturday, November 23, 2024
Google search engine
HomeBusinessसरगम इंटरनेशनल स्कूल में विदाई एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

सरगम इंटरनेशनल स्कूल में विदाई एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

Hazaribagh News: हजारीबाग रोड स्थित किसान क्लीनिक मेडिकल के समीप संचालित सरगम इंटरनेशनल स्कूल में वर्ग दशम के विद्यार्थियों की विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथियों के अलावा कई लोग शामिल हुए। समारोह में बच्चों के द्वारा देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मंच संचालन मंटू कुमार, किशोर कुमार, प्रियांशी ,और रिया कुमारी ने किया।

कार्यक्रम में बच्चों के जीवन में माता-पिता की क्या भूमिका है इस टॉपिक पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 40 प्रतिभागियों में से 10 विजय प्रतिभागियों का चयन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अनुष्का रंजन को 3 ग्राम सोना का मेडल एवं अन्य 9 प्रतिभागियों को 6 ग्राम चांदी का मेडल देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर बच्चों को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि जिप सदस्य टूकेश्वर प्रसाद ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें ताकि आगे पढ़ लिख कर बेहतर कर सके। शिक्षा ही विकास के मार्ग को प्रशस्त करता है।

मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य टूकेशवर प्रसाद, कुलेश्वर साव, राजू सोनी, विपिन कुमार, संदीप कुशवाहा
विद्यालय प्रबंधक अध्यक्ष- राजदेव दांगी, उपाध्यक्ष- सरोज कुमार सोनी, सचिव- शंकर कुमार ,कोषाध्यक्ष- विनोद कुमार, उपसचिव -शंकर कुमार दास, विद्यालय के निदेशक राजेश कुमार सोनी ,प्रधानाध्यापक- ओंकार कुमार मिश्रा तथा विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं सांस्कृतिक कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाई।

RELATED ARTICLES

Most Popular