गिरिडीह: शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान बच्चों के निर्माण हेतु दिनांक 28-03-2022 को विधिवत हवन- पूजन के साथ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जनता जरीडीह, बिरनी का बड़े घूम -धाम से प्रारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष श्रीमान राजामणि टिकैत ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर में गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने का काम आचार्य परिवार के द्वारा किया जाता है।
विद्यालय के पूर्व सचिव लालमणी साव ने कहा कि समाज में सरस्वती शिशु मंदिर की अलग पहचान है। इस विद्यालय से पढ़कर बच्चे अनेक सरकारी, अर्ध सरकारी तथा व्यवसाय से जुड़कर समाज को लाभान्वित कर रहे हैं। आज के परिपेक्ष्य में इस विद्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका जान पड़ती है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरुण कुमार में कहा कि भैया-बहनों का शारीरिक, प्राणिक, मानसिक, बौद्धिक तथा आध्यात्मिक यानि सर्वांगिण विकास सरस्वती शिशु मंदिर में किया जाता है।
मौके पर बाबुलाल मोदी, राजू बैठा, सिकन्दर यादव, प्रदीप बर्मा, श्याम, रामेश्वर महतो, संजीत कुमार वर्णवाल, बीरेन्द्र राम प्रधानाचार्य जट्टाडीह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय मोदी, जयकांत पाण्डेय, बिनोद पाण्डेय की मुख्य भूमिका रही।