Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeNewsसरस्वती संस्कार केंद्र का किया गया उद्घाटन

सरस्वती संस्कार केंद्र का किया गया उद्घाटन

गिरिडीह, प्रमोद कुमार गुप्ता: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा के तत्वावधान में उपेक्षित बस्ती गद्दी मुहल्ला में सरस्वती संस्कार केंद्र का उद्घाटन किया गया। मौके पर समिति सचिव दीपक शर्मा,प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी एवं संस्कर केंद्र प्रमुख नारायण दास ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर पुष्प अर्पित किया।

प्रधानाचार्य ने कहा कि बालकों के भीतर सामर्थ्य का असीम भंडार छुपा है जिसे प्रकट करने के लिए उत्तम संस्करों का सिंचन,उत्तम चारित्रिक शिक्षा एवं भारतीय संस्कृति के गौरव का परिचय कराने के लिए विद्या भारती सतत प्रयत्नशील है। इसी के तहत गद्दी मोहल्ला में सरस्वती संस्कार केंद्र का उद्घाटन किया गया जहां बच्चों के अंदर शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिए जाएंगे। सामाजिक समरसता के तहत बच्चो के बीच तिलकुट आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम में अजित कुमार मिश्रा, राजेन्द्र लाल बरनवाल, राजीव रंजन, विपिन सहाय एवं मनीष पाठक और बस्ती के लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular