Saturday, January 11, 2025
Google search engine
HomeNewsबड़कागांव प्रखंड में सरस्वती पूजा संपन्न, प्रतिमा का हुआ विसर्जन

बड़कागांव प्रखंड में सरस्वती पूजा संपन्न, प्रतिमा का हुआ विसर्जन

बड़कागांव प्रखंड में बसंत पंचमी विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। ढाई वर्षो के बाद खुले स्कूल कॉलेज व शिक्षण संस्थानों में सरस्वती पूजा को लेकर काफी उत्साह देखी गई। विसर्जन के मौके पर लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया एवं प्रतिमा के साथ जुलूस निकालकर निकटतम नदी तालाब में मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। नम आंखों से माता सरस्वती को पुनः अगले साल आने को लेकर विदाई दिया गया।

बड़का गांव, हरली, बिश्रामपुर, बादम, गोसाई बलिया, महुगाई कला, तलशवार, सिकरी, जुगरा, चोपदार बलिया, नापोखुर्द, नापोकला, चेपाकाला, कांड, तरी सांड, शिवाडीह, बरवाडीह के अलावा कई गांवों में मां सरस्वती की पूजा काफी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular